बाराबंकी में सड़क हादसे में परिचालक की मौत:पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डीसीएम खड़े ट्रक से टकराई, बाइक चालक घायल
बाराबंकी जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह लगभग 7 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे के 41.09 किलोमीटर पर एक डीसीएम खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में डीसीएम के चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, लखनऊ से गाजीपुर की ओर डीसीएम ले जा रहे थाना भरथना, जनपद इटावा निवासी चालक राजकुमार (पुत्र हरिकृष्ण) और परिचालक अनिल कुमार (पुत्र कृष्ण बिहारी) थे। यूपीडा कर्मचारियों ने दोनों घायलों को डीसीएम से बाहर निकाला और कार्यदायी संस्था की एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने 24 वर्षीय परिचालक अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया। चालक राजकुमार का इलाज जारी है। डॉ. जय शंकर पांडेय ने बताया कि चालक की स्थिति अब खतरे से बाहर है।

What's Your Reaction?






