उन्नाव में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत:भाई का आरोप- मारपीट से हुई मौत, पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
उन्नाव के थाना दही क्षेत्र के मोहल्ला गंगूखेड़ा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बाबूलाल रैदास (45) के रूप में हुई है, जो फिरोजपुर कला थाना माखी का रहने वाला था और वर्तमान में मोहल्ला कल्याणी थाना दही में रह रहा था। सोमवार रात बाबूलाल नशे की हालत में मोहल्ला गंगूखेड़ा पहुंचा था। वहां शिवा लोधी के घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान वह अचानक अचेत होकर गिर पड़ा। शिवा लोधी ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर बाबूलाल को जिला अस्पताल उन्नाव भिजवाया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बाबूलाल की गंभीर हालत देखते हुए मंगलवार को उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को बाबूलाल की मौत हो गई। मृतक के भाई जगदीश ने आरोप लगाया है कि गंगूखेड़ा में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके भाई के साथ मारपीट की थी। उनका कहना है कि बाबूलाल को गंभीर चोटें आई थीं और इसी कारण उनकी हालत बिगड़ी और मौत हुई। थाना दही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि बाबूलाल की हालत केवल शराब पीने से बिगड़ी थी या किसी बाहरी चोट का भी असर था।

What's Your Reaction?






