लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर मिला घायल युवक:बेहोशी की हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर, अभी तक नहीं हुई पहचान

बाराबंकी में लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में मिला। चौबीसी और हजारीगंज के बीच स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को देखा और रेलवे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह मौके पर पहुंचे। घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर उमंग ने बताया कि युवक बेहोशी की हालत में है। उसके सिर पर गहरी चोट है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में केजीएमयू ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। रेलवे चौकी प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि घटना सेमरा फाटक के समीप सुबह लगभग 6 बजे की है। उन्होंने कहा कि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Aug 7, 2025 - 11:12
 0
लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर मिला घायल युवक:बेहोशी की हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर, अभी तक नहीं हुई पहचान
बाराबंकी में लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में मिला। चौबीसी और हजारीगंज के बीच स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को देखा और रेलवे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह मौके पर पहुंचे। घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर उमंग ने बताया कि युवक बेहोशी की हालत में है। उसके सिर पर गहरी चोट है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में केजीएमयू ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। रेलवे चौकी प्रभारी नीरज पांडेय ने बताया कि घटना सेमरा फाटक के समीप सुबह लगभग 6 बजे की है। उन्होंने कहा कि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow