किसान सम्मान निधि में जिले के 4.53लाख किसानों को मिले:अब तक 1721 करोड़ रुपये, हर तिमाही 90.60 करोड़ जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 4.53 लाख किसानों को अब तक 1721 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। प्रत्येक तिमाही में जिले के किसानों के खातों में 90.60 करोड़ रुपये जारी किए जाते हैं। यह योजना साढ़े छह साल पहले शुरू की गई थी। अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं। 20वीं किस्त शनिवार को प्रधानमंत्री ने वाराणसी से जारी की है। योजना के लिए कई चक्रों में जांचें हुईं। इसमें बड़ी संख्या में अपात्र लोगों के नाम भी सामने आए। कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें अभी तक सम्मान निधि नहीं मिल पाई है। धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार, द्वारिका प्रसाद, राजकुमार और राधिका प्रसाद जैसे दर्जनों लोगों ने शिकायत की है। बार-बार कागजात ऑनलाइन कराने के बावजूद उन्हें लाभ नहीं मिला है। कई नए किसानों को 20वीं किस्त भी अभी तक नहीं मिली है। उप कृषि निदेशक डॉ पी के कन्नौजिया के अनुसार, जिले में कुल 4,53,046 किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगली किस्त केवल उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिनकी फार्मर रजिस्ट्री होगी। जिनकी रजिस्ट्री नहीं होगी, उन्हें इस योजना से वंचित कर दिया जाएगा। किसानों के पास अभी समय है कि वे अपनी केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री पूरी कर लें। जिन किसानों के खातों में राशि नहीं पहुंची है या जिनके विवरण में त्रुटियां हैं, उन्हें भी ठीक किया जाएगा। इससे अगली किस्त उन्हें आसानी से मिल सकेगी।

Aug 6, 2025 - 14:46
 0
किसान सम्मान निधि में जिले के 4.53लाख किसानों को मिले:अब तक 1721 करोड़ रुपये, हर तिमाही 90.60 करोड़ जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 4.53 लाख किसानों को अब तक 1721 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। प्रत्येक तिमाही में जिले के किसानों के खातों में 90.60 करोड़ रुपये जारी किए जाते हैं। यह योजना साढ़े छह साल पहले शुरू की गई थी। अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं। 20वीं किस्त शनिवार को प्रधानमंत्री ने वाराणसी से जारी की है। योजना के लिए कई चक्रों में जांचें हुईं। इसमें बड़ी संख्या में अपात्र लोगों के नाम भी सामने आए। कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें अभी तक सम्मान निधि नहीं मिल पाई है। धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार, द्वारिका प्रसाद, राजकुमार और राधिका प्रसाद जैसे दर्जनों लोगों ने शिकायत की है। बार-बार कागजात ऑनलाइन कराने के बावजूद उन्हें लाभ नहीं मिला है। कई नए किसानों को 20वीं किस्त भी अभी तक नहीं मिली है। उप कृषि निदेशक डॉ पी के कन्नौजिया के अनुसार, जिले में कुल 4,53,046 किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगली किस्त केवल उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिनकी फार्मर रजिस्ट्री होगी। जिनकी रजिस्ट्री नहीं होगी, उन्हें इस योजना से वंचित कर दिया जाएगा। किसानों के पास अभी समय है कि वे अपनी केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री पूरी कर लें। जिन किसानों के खातों में राशि नहीं पहुंची है या जिनके विवरण में त्रुटियां हैं, उन्हें भी ठीक किया जाएगा। इससे अगली किस्त उन्हें आसानी से मिल सकेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow