बुलंदशहर हिंसा के सरकारी वकील की सुरक्षा बढ़ाई:38 आरोपियों को सजा सुनाने के बाद यशपाल राघव को मिली राउंड द क्लॉक सुरक्षा
स्याना हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की पैरवी करने वाले अपर जिला शासकीय अधिवक्ता यशपाल राघव की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा में राउंड द क्लॉक दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा कोर्ट परिसर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि स्याना के चिंगरावठी हिंसा के 38 आरोपियों को एक अगस्त को बुलंदशहर कोर्ट ने सजा सुनाई थी। इसमें हिंसा के 33 आरोपियों को सात साल, जबकि हत्या के 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बुलंदशहर में स्याना हिंसा मामले में 38 आरोपियों को सजा सुनाई गई है। यह जनपद के इतिहास की सबसे बड़ी सामूहिक सजा है। कोर्ट ने 5 आरोपियों को आजीवन कारावास और 33 आरोपियों को 7 साल की कारावास की सजा दी है। 3 दिसंबर 2018 को स्याना के चिंगरावठी में हुई हिंसा में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार समेत दो लोगों की निर्मम हत्या हुई थी। 5 तस्वीरें देखें... इस मामले में कुल 44 आरोपी थे। इनमें से 5 आरोपियों की मौत हो चुकी है और एक आरोपी का जुविनाइल कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। हिंसा में शामिल जिला पंचायत सदस्य योगेश राज को भी 7 साल की सजा मिली है। इस सजा के कारण अब उनकी सदस्यता रद्द हो जाएगी। आरोपियों में ग्राम प्रधान और आरएसएस नगर कार्यवाह भी शामिल हैं।आजादी के बाद से अब तक जनपद के इतिहास में किसी भी मामले में इतने आरोपियों को एक साथ इतनी बड़ी सजा नहीं मिली थी। यह फैसला बुलंदशहर कोर्ट द्वारा दिया गया है।

What's Your Reaction?






