गोरखपुर में दो ट्रेलरों के बीच दबी बोलेरो-VIDEO:महराजगंज चौराहे पर सड़क हादसा, चालक समेत दो की बची जान
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण हादसा हुआ। जिसमे 2 ट्रेलर के बीच दबकर बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद भी उसमे बैठे लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए। घटनास्थल के पास स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। जिसका वीडियो 6 अगस्त को तेजी से वायरल रहा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। महराजगंज चौराहे के पास हुआ हादसा गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमौरा निवासी रितेश सिंह अपने चालक दीन बंधु के साथ बोलेरो में सवार होकर सोमवार की शाम को गोरखपुर शहर से घर वापस जा रहे थे। महराजगंज चौराहे पर एक ट्रेलर को ओवरटेक कर आगे बढ़े। उनके एक और ट्रेलर जा रहा था। अभी वह उसको भी ओवरटेक करने वाले थे। तभी आगे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया और पीछे से आकर बोलेरो भी रूक गई। तभी बोलेरो में पीछे से दूसरी ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद दोनों ट्रेलर के बीच फंसकर बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बोलेरो में सवार दोनों लोग बाल-बाल बच गए। आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला। उधर मौका देख पीछे वाली ट्रेलर का चालक ट्रेलर से बाहर आया। इसके बाद आगे वाली दूसरी ट्रेलर में बैठकर भाग गया। घटना की सूचना पर पहुंची सरहरी चौकी पुलिस ट्रेलर को कब्जे में लेकर रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से फरार ट्रेलर चालक का पता लगा रही है।

What's Your Reaction?






