प्रयागराज में दो घटनाओं में 2 की मौत:वसुधा बिहार अपार्टमेंट से 11वीं मंजिल से कूदा युवक, निर्माणाधीन भवन से गिरा मजदूर
प्रयागराज के कालिंदीपुरम स्थित वसुधा विहार अपार्टमेंट में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वेद प्रकाश (33) के रूप में हुई, जो एक वकील के छोटे भाई थे। धूमनगंज पुलिस ने जांच के बाद इसे आत्महत्या का मामला बताया है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, वेद सुबह 9:09 मिनट पर अपार्टमेंट की सीढ़ियों से ऊपर जाते दिखे और आठ मिनट बाद घटना घटी। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां एक झोला मिला जो वेद साथ लेकर ऊपर गया था। पुलिस के अनुसार वेद मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और उनका इलाज भी चल रहा था। वर्ष 2020 में भी वे तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे। परिजनों के अनुसार, वेद सुबह करीब 9 बजे घर से कुछ सामान लेने निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। वहीं दूसरी घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है जहां देर रात एक निर्माणाधीन चार मंजिला भवन से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजकुमार उर्फ राजू (35) निवासी गोंडा जिले के पाली गांव के रूप में हुई है। वह पिछले डेढ़ महीने से यहां पीओपी और प्लंबिंग का काम कर रहे थे। मंगलवार रात खाना खाने के बाद कुछ मजदूर तीसरी और कुछ चौथी मंजिल पर सो रहे थे। रात करीब 12:30 बजे राजू अचानक उठकर बालकनी की ओर गया और नीचे गिर गया। साथियों ने नीचे जाकर देखा तो वह घायल अवस्था में था, तुरंत एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?






