कानपुर में आज पांच उपकेंद्रों पर काम होगा:CSA, RPH न्यू, गोविंद नगर, छबील पूर्व और बारासिरोही में AB केबल डाली जाएगी, शटडाउन रहेगा
कानपुर में गुरुवार को बिजली विभाग केस्को पांच उपकेंद्रों पर AB केबल डालने और बॉक्स फिटिंग का काम करेगा। इसके चलते कई इलाकों में घंटों शटडाउन लिया जाएगा। CSA उपकेंद्र पर तिवारी घाट इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा। RPH न्यू उपकेंद्र पर तिकुनिया पार्क इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक शटडाउन रहेगा। गोविंद नगर उपकेंद्र पर चावला मार्केट और कच्ची बस्ती में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा। छबील पूर्व उपकेंद्र पर HAL और मानस बिहार इलाके में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा । बारासिरोही उपकेंद्र पर गौतम विहार इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा।

What's Your Reaction?






