दिव्यांग शुभलाल सरोज को राष्ट्रपति भवन में मिलेगा सम्मान:पीएम की मन की बात से प्रेरित होकर भेजे थे दिव्यांगों के हित में सुझाव
जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी दिव्यांग शुभलाल सरोज को 15 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन से आया निमंत्रण पत्र डाक कर्मियों ने उनके घर पहुंचाया। पत्र मिलते ही शुभलाल और उनका परिवार खुशी से भर गया। शुभलाल सरोज हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात ध्यानपूर्वक सुनते हैं। इससे प्रेरित होकर उन्होंने दिव्यांगों के हित में कई सुझाव भारत सरकार को भेजे। उनके सुझावों को स्वीकार भी किया गया। इस संबंध में उन्हें कई स्वीकृति पत्र मिले हैं। शुभलाल ने दिव्यांगों के लिए न्यायालय, सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था से जुड़े अनेक सुझाव भेजे थे। उनके प्रयासों से बौनेपन को दिव्यांग सूची में शामिल करवाया गया। साथ ही दिव्यांगजनों को कई योजनाओं में भी शामिल करवाया। राष्ट्रपति भवन से उनके कार्यों की सीधी निगरानी की गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिलने पर शुभलाल ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया है। क्षेत्र के लोगों ने भी इस सम्मान पर शुभलाल को बधाई दी है। शुभलाल का कहना है कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि निष्ठा और लगन से किया गया काम कभी व्यर्थ नहीं जाता। वह खुद इसका एक जीता-जागता उदाहरण हैं।

What's Your Reaction?






