आजमगढ़ के पांडेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा भक्तों का मेला:खेत से निकला था शिवलिंग महाशिवरात्रि और श्रवण के महीने में लगता है मेल शाम को भंडारा
आजमगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर के निकट मोजरापुर गांव में पांडेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का भारी मेला श्रावण के महीने में उमड़ता है। दूर दूर से भक्त यहां पर दर्शन करने आते हैं। खेत से निकले भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए यहां दूर-दूर से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हैं। भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भी भक्त भोलेनाथ से अपने मन की मुराद मांगते हैं भगवान भोलेनाथ भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं। इसी क्रम में श्रावण मास के सोमवार के दिन शाम को आज भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे। खेत से निकला हैं भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग इस बारे में पांडेश्वर महादेव मंदिर के बारे में पुजारी दीपू बाबा ने बताया कि तमसा नदी के पावन तट पर यह मंदिर स्थित है। मंदिर के पास ही किसान की जमीन थी। किसान जब अपने खेत की जुताई कर रहा था उसी समय किस के हाल से कुछ टकराया। जब किसान ने हल रोक कर देखा तो हाल में खून लगा था। इसके बाद इस मामले की सूचना किस ने आसपास के गांव वालों को दी। मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने जब उसे स्थान की खुदाई की तो वहां एक बड़ा सा शिवलिंग मिला। जिसे मंदिर में स्थापित किया गया और यह मंदिर पांडेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाने लगा। पुजारी दीपू बाबा ने बताया कि महाशिवरात्रि और सावन के महीने में यहां पर भक्तों का भारी मेला उपड़ता है। और दूर-दूर से भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए आते हैं। इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार भी किया जाता है। इस अवसर पर भोलेनाथ के भक्त दीपू बाबा, मोनू गुप्ता, संतु कुमार सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?






