बैनर प्रकरण में तीन सदस्यों की कमेटी करेगी जांच:आगरा के जिला महिला अस्पताल में एएनएम ने फेंक दिया था बैनर, की थी अभद्रता
आगरा में जिला महिला अस्पताल में एएनएम मामले में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच शुरू करवा दी गई है। दो दिन में कमेटी को रिपोर्ट बनाकर देनी है, जिसके आधार पर शासन को रिपोर्ट दी जाएगी। मंगलवार को जिला महिला अस्पताल(लेडी लॉयल) में एक एएनएम सुनीता सागर ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का बैनर उतार कर डस्टबिन में फेंक दिया था। केंद्र के कर्मचारी द्वारा रोकने पर बद्तमीजी की। कहा- थप्पड़ मारकर मुंह लाल कर दूंगी। कर्मचारी ने कहा कि बैनर क्यों उतारा है। इस पर एएनएम का कहना था कि मेरी टेबल पर कपड़ा नहीं है। कर्मचारी ने कहा कि तो बैनर उतारोगी। इस पर एएनएम ने कहा कि थप्पड़ मार दूंगी। मेरे रास्ते से हट जा। जहां जा रही हूं, वहां जाने दे। बुला लो मोदी जी को, फोन मिलाओ। मैं मन की बात कर रही हूं। साइलेंट, यू साइलेंट। झाड़ से मार कर तेरा मुंह लाल कर दूंगी। कर्मचारी ने कहा कि उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो है, इस पर एएनएम ने कहा कि मेरा रास्ता नहीं रोक बद्तमीज आदमी। एएनएम ने बैनर को डस्टबिन में डाल दिया। कर्मचारी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। यह हुई थी कार्यवाही वीडियो के सामने आते ही लेडी लॉयल अस्पताल प्रशासन ने एएनएम को तुरंत सीएमओ कार्यालय भेज दिया था। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना था कि निलंबन की संस्तुति के लिए महानिदेशक को पत्र भेंजेंगे। अब लेडी लॉयल की सीएमएस की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमेटी बना दी गई है। जो दो दिन में रिपोर्ट देगी। इस कमेटी में लेडी लॉयल की मुख्य अधीक्षक डॉ. नीलम रानी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. माया गौतम, जिला प्रशासनिक अधिकारी रश्मि मगन हैं।

What's Your Reaction?






