फर्रुखाबाद में बाढ़ की चपेट में 30 गांव:रास्ते कटे, घरों में घुसा पानी; गंगा-रामगंगा खतरे के करीब; अमृतपुर सबसे ज्यादा प्रभावित
फर्रुखाबाद जिले में गंगा और रामगंगा नदियों के बढ़ते जलस्तर ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जिले की तीनों तहसीलें अमृतपुर, कायमगंज और सदर—बाढ़ की चपेट में हैं। करीब 30 गांवों में पानी भर गया है, कई रास्ते कट गए हैं और लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। गुरुवार को गंगा के जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है। अब गंगा का जलस्तर 137 सेंटीमीटर पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 137.10 सेमी पर है। रामगंगा का जलस्तर भी 134.55 सेमी दर्ज किया गया है। दोनों नदियों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। अमृतपुर में 25 गांव जलमग्न, ग्रामीण छतों पर पहुंचे अमृतपुर तहसील सबसे ज्यादा प्रभावित है। जैतपुर, गढ़िया, समस्तीपुर, मुंशी नगला, गोटिया, करणपुर, हमीरपुर, माखन नगला जैसे करीब 25 गांव पानी में डूब गए हैं। लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं, और नाव की मांग लगातार बढ़ रही है। प्रशासन ने NDRF को तैनात किया है। कायमगंज और शमशाबाद में सड़कों पर बह रहा पानी कायमगंज तहसील के कमथरी, बांसखेड़ा, भगवानपुर, जैतपुर सहित 25 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। शमशाबाद कस्बे में मुख्य मार्ग पर 2-2.5 फीट पानी बह रहा है। कई घरों में भी पानी घुस गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। राजेपुर और कंपिल के गांवों में खेतों तक पहुंचा पानी राजपुर ब्लॉक के सुंदरपुर, हरसिंहपुर, जोगराजपुर, रामपुर, उगरपुर जैसे 12 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कंपिल थाना क्षेत्र के टपुआ, दया माफी, पुन्थर, माधवपुर आदि गांवों में भी खेतों और रास्तों में पानी भर गया है। कुछ जगहों पर नाव से आवाजाही शुरू हो गई है। बिलावलपुर, अमरपुर और धर्मपुर में हालात बिगड़े सदर तहसील के बिलावलपुर सोता डिप पर पानी ऊपर बह रहा है, जिससे आवागमन बाधित है। अमरपुर की ओर गंगा की धारा तेज हो गई है। धर्मपुर कटरी के ग्रामीणों को नाव से आने-जाने की सलाह दी गई है। DM ने निरीक्षण कर राहत सामग्री भेजने के निर्देश दिए हैं। बांधों से छोड़ा जा रहा पानी बढ़ा रहा खतरा नरौरा बांध से 1.5 लाख क्यूसेक, रामगंगा के खो बैराज से 60 हजार क्यूसेक, रामनगर बैराज से 12 हजार क्यूसेक और हरेली बैराज से 580 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे बाढ़ की स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।

What's Your Reaction?






