लखनऊ KGMU को राजभवन से नोटिस:टेंडर में शामिल हुए 2 डॉक्टर, रिश्तेदारों के नाम पर कंपनी बनाई; मशीन लगाने में खेल किया

KGMU के दो बड़े डॉक्टरों पर कंपनी बनाकर टेंडर में खेल करने के गंभीर आरोप लगे हैं। राजभवन की तरफ से कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को पत्र भेजकर इस शिकायत पर जवाब मांगा गया है। इसके पहले प्रकरण को लेकर बीते जून में मुख्य सचिव की ओर से भी KGMU पत्र भेजा गया था। कंपनी के एक सदस्य की शिकायत के बाद ये मामला सामने आया है। यह है पूरा मामला KGMU में पीपीपी मोड पर OPD और ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी और एक्सरे मशीन लगाने के लिए दो डाक्टरों ने रिश्तेदार के नाम पर कंपनी बनाई। कंपनी में आशियाना कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह से एक करोड़ 13 लाख का निवेश कराया गया। हजरतगंज के एक बैंक में चालू खाते में रकम जमा कराई गी। कुछ समय बाद ही पैसे को लेकर तीनों डाक्टरों और संबंधित व्यक्ति से विवाद हो गया। तीन डाक्टरों ने उस सदस्य मामले से अलग कर दिया और 2 मई 2025 को बैंक खाते से पैसे निकालने पर रोक लगा दी। राजभवन ने मांगी जांच रिपोर्ट इस मामले को लेकर आशियाना निवासी सदस्य ने तीनों डाक्टरों मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और राज्यपाल से मामले की शिकायत की। 4 अगस्त को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के OSD डॉ. पंकज एल जानी ने कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को पत्र लिखकर इस प्रकरण में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है। जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव KGMU के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इसके बाद ही कोई कार्रवाई हो सकेगी। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए... निलंबित IAS अभिषेक के दलाल के घर ईडी का छापा:लखनऊ, मेरठ, नोएडा के ठिकानों पर रेड; धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी में जेल में है निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश सिंह के दलाल निकांत जैन के 3 ठिकानों पर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। जैन के लखनऊ स्थित आवास , मेरठ और नोएडा के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई हुई। जैन पर रिश्वतखोरी और बैंक से 4 करोड़ की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं। (पूरी खबर पढ़िए)

Aug 7, 2025 - 11:14
 0
लखनऊ KGMU को राजभवन से नोटिस:टेंडर में शामिल हुए 2 डॉक्टर, रिश्तेदारों के नाम पर कंपनी बनाई; मशीन लगाने में खेल किया
KGMU के दो बड़े डॉक्टरों पर कंपनी बनाकर टेंडर में खेल करने के गंभीर आरोप लगे हैं। राजभवन की तरफ से कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को पत्र भेजकर इस शिकायत पर जवाब मांगा गया है। इसके पहले प्रकरण को लेकर बीते जून में मुख्य सचिव की ओर से भी KGMU पत्र भेजा गया था। कंपनी के एक सदस्य की शिकायत के बाद ये मामला सामने आया है। यह है पूरा मामला KGMU में पीपीपी मोड पर OPD और ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी और एक्सरे मशीन लगाने के लिए दो डाक्टरों ने रिश्तेदार के नाम पर कंपनी बनाई। कंपनी में आशियाना कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंह से एक करोड़ 13 लाख का निवेश कराया गया। हजरतगंज के एक बैंक में चालू खाते में रकम जमा कराई गी। कुछ समय बाद ही पैसे को लेकर तीनों डाक्टरों और संबंधित व्यक्ति से विवाद हो गया। तीन डाक्टरों ने उस सदस्य मामले से अलग कर दिया और 2 मई 2025 को बैंक खाते से पैसे निकालने पर रोक लगा दी। राजभवन ने मांगी जांच रिपोर्ट इस मामले को लेकर आशियाना निवासी सदस्य ने तीनों डाक्टरों मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और राज्यपाल से मामले की शिकायत की। 4 अगस्त को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के OSD डॉ. पंकज एल जानी ने कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को पत्र लिखकर इस प्रकरण में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है। जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव KGMU के प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इसके बाद ही कोई कार्रवाई हो सकेगी। ------------------------ ये खबर भी पढ़िए... निलंबित IAS अभिषेक के दलाल के घर ईडी का छापा:लखनऊ, मेरठ, नोएडा के ठिकानों पर रेड; धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी में जेल में है निलंबित IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश सिंह के दलाल निकांत जैन के 3 ठिकानों पर गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा। जैन के लखनऊ स्थित आवास , मेरठ और नोएडा के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई हुई। जैन पर रिश्वतखोरी और बैंक से 4 करोड़ की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप हैं। (पूरी खबर पढ़िए)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow