पुलिस मुठभेड़ में फरार बदमाश गिरफ्तार:मेरठ में लूट के मामले में तलाश थी, तमंचा और कारतूस बरामद
मेरठ के सरूरपुर थाना पुलिस ने लूट के मामले में वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 6-7 अगस्त 2025 की रात को की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त इस्तकार पुत्र यामीन, निवासी कस्बा खिवाई, थाना सरूरपुर, मेरठ को उसके घर से गिरफ्तार किया। इस्तकार दौराला थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 229/25 धारा 309(4) बीएनएस में वांछित था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने हिन्डन नदी के पास अस्थायी लोहे के पुल के निकट एक तमंचा छिपाने की बात स्वीकार की। जब पुलिस टीम अभियुक्त के साथ बताए गए स्थान पर पहुंची, तो इस्तकार ने झाड़ियों से तमंचा निकालकर पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

What's Your Reaction?






