सहारनपुर में नाबालिग का अपहरण करने वाला गिरफ्तार:किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था, रेप का भी आरोप
सहारनपुर की देवबंद पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गौरव पुत्र सोनू निवासी ग्राम अजीतपुर, थाना कनखल, हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में हुई है। घटना 4 अगस्त 2025 की है जब पीड़िता के भाई ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी 15 वर्षीय बहन को बहला-फुसलाकर ले गया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सहारनपुर के एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी देवबंद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने बुधवार को पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। मुखबिर की सूचना पर आरोपी गौरव को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र के अजीतपुर गांव से गिरफ्तार किया गया। जांच के बाद मामले में धारा 65(1) बीएनएस और 4(2) पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई है। आरोपी को वैधानिक कार्रवाही के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक सुभाष शर्मा और कांस्टेबल पंकज सैनी शामिल थे, जो देवबंद थाना सहारनपुर से हैं।

What's Your Reaction?






