‘ड्रोन चोर मिल गया’ वीडियो बनाने वाली इन्फ्लूएंसर की कहानी:बोली-ट्रेंड में था, इसलिए बना डाला, मैंने यूपी पुलिस का एग्जाम दिया

ड्रोन का वीडियो मैंने हसबैंड के कहने पर बनाया था। मेरे हसबैंड और मैं मिलकर टॉपिक डिसाइड करते थे कि हमें किस टॉपिक पर वीडियो शूट करना है। इस समय ड्रोन काफी ट्रेंडिंग चल रहा है, इसलिए ड्रोन का ब्लॉग बनाकर पोस्ट कर दिया। मैं दिल्ली और यूपी पुलिस का एग्जाम दे चुकी हैं लेकिन कुछ नंबर कम आने के कारण पिछड़ गई। ये कहना है मेरठ की मीनाक्षी का। जिन्होंने 5 अगस्त को मेरठ में 'ड्रोन चोर' को लेकर अफवाह फैलाई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिन पर FIR हो चुकी है। हालांकि बाद में जमानत पर छोड़ दिया। मीनाक्षी का कहना है कि जबसे FIR हुई है, तबसे हम दोनों बहुत टेंशन में हैं। समझ नहीं आ रहा क्या करें क्या नहीं करें? हमें नहीं पता था मजाक में बनाया हमारा ये वीडियो इतनी बड़ी मुश्किल खड़ी कर देगा। दैनिक भास्कर ने मीनाक्षी से बातचीत की। उनसे जाना कि कब से वीडियो बना रहीं? ये आइडिया कैसे आया? अब आगे क्या करेंगी? पढ़िए मीनाक्षी की बातचीत... पति ने शुरू कराया ब्लॉग बनाना माधवपुरम के सरस्वती लोक में रहने वाली मीनाक्षी ने बताया-2 साल पहले उसकी शादी रणवीर से हुई थी। पति ने ही कहा कि तुम अच्छी हो, एक्टिंग अच्छी करती हो अपने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पोस्ट करो। पति ही मुझे वीडियो बनाने में हेल्प करते हैं। वो मेरे सारे वीडियो खुद ही शूट करते हैं। हम मोबाइल से ही वीडियो शूटिंग करते हैं। फिर पति रणवीर उन वीडियो को एडिट करके पोस्ट कराते हैं। पति ने ही मुझसे कहा कि मैं यूट्यूब के लिए वीडियो बनाओ, वो पूरा सपोर्ट करते हैं। तभी मैं ये वीडियो बना पाती हूं। ड्रोन का वीडियो भी हसबैंड के कहने पर बनाया मीनाक्षी ने बताया-ड्रोन का वीडियो भी मैंने पति के कहने पर बनाया था। मेरे हसबैंड और मैं मिलकर टॉपिक डिसाइड करते हैं। हमें किस टॉपिक पर वीडियो शूट करना है। इस समय ड्रोन काफी ट्रेंडिंग चल रहा है। इसलिए ड्रोन का ब्लॉग बनाकर पोस्ट कर दिया। पिछले डेढ़ साल से ही मैं वीडियो बना रही हूं। वीडियो को मोबाइल से ही शूट करती हूं। मूल रूप से खरखौदा की रहने वाली हूं। वहीं से सरकारी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है। पति रणवीर की साइकिल लॉक की शॉप है। सरस्वती लोक माधवपुरम में पति के साथ रहती हूं। ड्रोन जाता दिखा तो ब्लॉग बना लिया मीनाक्षी ने बताया-हमने ड्रोन जाता हुआ देखा तो छोटी सी वीडियो बना ली। करीब 15 दिन पहले हमने ये वीडियो शूट किया था। ये ड्रोन हमें सरस्वती लोक में अपने घर के पास ही उड़ता दिखा था। तो हमने वीडियो बना लिया। लेकिन, जब हमें पुलिस ने डांटा तो मैंने वो वीडियो डिलीट कर दिया। अब कभी ऐसा कुछ नहीं करेंगे मीनाक्षी ने बताया-अपनी गलती पर शर्मिंदा हूं, अब आगे से मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करुंगी। हमें नहीं पता था कि ड्रोन की वीडियो बनाने से इतनी मुश्किल हो जाएगी। हमने तो बस ब्लॉग के कारण ये ड्रोन का वीडियो बना लिया था। लेकिन, अब कभी नहीं बनाऊंगी। पुलिस कॉन्स्टेबल की वर्दी में भी बनाई रील मीनाक्षी ने बताया-शामली में पुलिस कॉन्स्टेबल की वर्दी में भी एक वीडियो शूट किया था। ये शूट भी एक मूवी का था। इस शूट के लिए एक स्कूल में थाने का सेट लगाया था। इस शूट के लिए हमने प्रॉपर परमिशन ली थी, बड़े इंस्पेक्टर साहब भी हमें देखने और जांच करने आए थे। उसके बाद ही हमने ये शूटिंग की थी। मूवी किसी और ने बनाई थी हमें तो बस फिल्म में काम करने बुलाया था। वहीं, मीनाक्षी का रनवीर के नाम से अकाउंट है। हालांकि इंस्टाग्राम पर 1530 ही फालोअर्स हैं। इसमें वह 128 लोगों को फॉलो करती है। अब तक उसने 313 पोस्ट किए हैं। दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस का एग्जाम भी दिया मीनाक्षी दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस का एग्जाम दे चुकी हैं। लेकिन, कुछ नंबर कम आने के कारण पिछड़ गई। ब्लॉगर मीनाक्षी इससे पहले शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक मूवी प्रधान भी आ चुकी है, कुछ फिल्में अभी आने वाली है। गाने और मूवी शूटिंग में थोड़ा बहुत इनकम हो जाती है। लायवा को भी अफवाह फैलाने पर पुलिस ने पकड़ा था 5 अगस्त को ही लायवा नाम की लड़की ने इंस्टाग्राम पर meerut_twins_454 के नाम से अकाउंट से ड्रोन चोर का वीडियो पोस्ट किया था। पुलिस ने इनको भी पकड़ा था। हालांकि जमानत पर फिर छोड़ दिया। लायवा रसीद नगर में रहती है। वह एमएससी की छात्रा है। साथ में ब्यूटी पार्लर आर्टिस्ट भी है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 74.1K फालोअर्स हैं। उसने 20 लोगों को फॉलो किया है। अब तक उसने 1267 पोस्ट किए हैं। यूट्यूब से उसे सिल्वर बटन मिल चुका है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा- सोशल मीडिया पर 2 युवतियों के खिलाफ ड्रोन को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जो कि खुद को इन्फ्लूएंसर बता रहीं थी। ड्रोन की अफवाह पर पुलिस की नजर है। अब तक 26 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अभी तक 35 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष लोगों के सोशल मीडिया के प्रोफाइल खंगाले जा रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें:- -------------------------------------------- ड्रोन चोर मिल गया...REEL बनाने वाली दो युवतियां गिरफ्तार : मेरठ में रात 3 बजे इंस्टाग्राम पर VIDEO अपलोड किया मेरठ में ड्रोन चोर को लेकर अफवाह फैलाने वाली 2 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि ब्रह्मपुरी पुलिस ने दोनों को थाने से जमानत दे दी। पहली युवती लायवा ब्यूटी पार्लर चलाती है, जबकि दूसरी युवती मीनाक्षी शॉर्ट फिल्मों में काम करती है। पढ़ें पूरी खबर

Aug 7, 2025 - 11:15
 0
‘ड्रोन चोर मिल गया’ वीडियो बनाने वाली इन्फ्लूएंसर की कहानी:बोली-ट्रेंड में था, इसलिए बना डाला, मैंने यूपी पुलिस का एग्जाम दिया
ड्रोन का वीडियो मैंने हसबैंड के कहने पर बनाया था। मेरे हसबैंड और मैं मिलकर टॉपिक डिसाइड करते थे कि हमें किस टॉपिक पर वीडियो शूट करना है। इस समय ड्रोन काफी ट्रेंडिंग चल रहा है, इसलिए ड्रोन का ब्लॉग बनाकर पोस्ट कर दिया। मैं दिल्ली और यूपी पुलिस का एग्जाम दे चुकी हैं लेकिन कुछ नंबर कम आने के कारण पिछड़ गई। ये कहना है मेरठ की मीनाक्षी का। जिन्होंने 5 अगस्त को मेरठ में 'ड्रोन चोर' को लेकर अफवाह फैलाई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिन पर FIR हो चुकी है। हालांकि बाद में जमानत पर छोड़ दिया। मीनाक्षी का कहना है कि जबसे FIR हुई है, तबसे हम दोनों बहुत टेंशन में हैं। समझ नहीं आ रहा क्या करें क्या नहीं करें? हमें नहीं पता था मजाक में बनाया हमारा ये वीडियो इतनी बड़ी मुश्किल खड़ी कर देगा। दैनिक भास्कर ने मीनाक्षी से बातचीत की। उनसे जाना कि कब से वीडियो बना रहीं? ये आइडिया कैसे आया? अब आगे क्या करेंगी? पढ़िए मीनाक्षी की बातचीत... पति ने शुरू कराया ब्लॉग बनाना माधवपुरम के सरस्वती लोक में रहने वाली मीनाक्षी ने बताया-2 साल पहले उसकी शादी रणवीर से हुई थी। पति ने ही कहा कि तुम अच्छी हो, एक्टिंग अच्छी करती हो अपने यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पोस्ट करो। पति ही मुझे वीडियो बनाने में हेल्प करते हैं। वो मेरे सारे वीडियो खुद ही शूट करते हैं। हम मोबाइल से ही वीडियो शूटिंग करते हैं। फिर पति रणवीर उन वीडियो को एडिट करके पोस्ट कराते हैं। पति ने ही मुझसे कहा कि मैं यूट्यूब के लिए वीडियो बनाओ, वो पूरा सपोर्ट करते हैं। तभी मैं ये वीडियो बना पाती हूं। ड्रोन का वीडियो भी हसबैंड के कहने पर बनाया मीनाक्षी ने बताया-ड्रोन का वीडियो भी मैंने पति के कहने पर बनाया था। मेरे हसबैंड और मैं मिलकर टॉपिक डिसाइड करते हैं। हमें किस टॉपिक पर वीडियो शूट करना है। इस समय ड्रोन काफी ट्रेंडिंग चल रहा है। इसलिए ड्रोन का ब्लॉग बनाकर पोस्ट कर दिया। पिछले डेढ़ साल से ही मैं वीडियो बना रही हूं। वीडियो को मोबाइल से ही शूट करती हूं। मूल रूप से खरखौदा की रहने वाली हूं। वहीं से सरकारी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है। पति रणवीर की साइकिल लॉक की शॉप है। सरस्वती लोक माधवपुरम में पति के साथ रहती हूं। ड्रोन जाता दिखा तो ब्लॉग बना लिया मीनाक्षी ने बताया-हमने ड्रोन जाता हुआ देखा तो छोटी सी वीडियो बना ली। करीब 15 दिन पहले हमने ये वीडियो शूट किया था। ये ड्रोन हमें सरस्वती लोक में अपने घर के पास ही उड़ता दिखा था। तो हमने वीडियो बना लिया। लेकिन, जब हमें पुलिस ने डांटा तो मैंने वो वीडियो डिलीट कर दिया। अब कभी ऐसा कुछ नहीं करेंगे मीनाक्षी ने बताया-अपनी गलती पर शर्मिंदा हूं, अब आगे से मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करुंगी। हमें नहीं पता था कि ड्रोन की वीडियो बनाने से इतनी मुश्किल हो जाएगी। हमने तो बस ब्लॉग के कारण ये ड्रोन का वीडियो बना लिया था। लेकिन, अब कभी नहीं बनाऊंगी। पुलिस कॉन्स्टेबल की वर्दी में भी बनाई रील मीनाक्षी ने बताया-शामली में पुलिस कॉन्स्टेबल की वर्दी में भी एक वीडियो शूट किया था। ये शूट भी एक मूवी का था। इस शूट के लिए एक स्कूल में थाने का सेट लगाया था। इस शूट के लिए हमने प्रॉपर परमिशन ली थी, बड़े इंस्पेक्टर साहब भी हमें देखने और जांच करने आए थे। उसके बाद ही हमने ये शूटिंग की थी। मूवी किसी और ने बनाई थी हमें तो बस फिल्म में काम करने बुलाया था। वहीं, मीनाक्षी का रनवीर के नाम से अकाउंट है। हालांकि इंस्टाग्राम पर 1530 ही फालोअर्स हैं। इसमें वह 128 लोगों को फॉलो करती है। अब तक उसने 313 पोस्ट किए हैं। दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस का एग्जाम भी दिया मीनाक्षी दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस का एग्जाम दे चुकी हैं। लेकिन, कुछ नंबर कम आने के कारण पिछड़ गई। ब्लॉगर मीनाक्षी इससे पहले शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक मूवी प्रधान भी आ चुकी है, कुछ फिल्में अभी आने वाली है। गाने और मूवी शूटिंग में थोड़ा बहुत इनकम हो जाती है। लायवा को भी अफवाह फैलाने पर पुलिस ने पकड़ा था 5 अगस्त को ही लायवा नाम की लड़की ने इंस्टाग्राम पर meerut_twins_454 के नाम से अकाउंट से ड्रोन चोर का वीडियो पोस्ट किया था। पुलिस ने इनको भी पकड़ा था। हालांकि जमानत पर फिर छोड़ दिया। लायवा रसीद नगर में रहती है। वह एमएससी की छात्रा है। साथ में ब्यूटी पार्लर आर्टिस्ट भी है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 74.1K फालोअर्स हैं। उसने 20 लोगों को फॉलो किया है। अब तक उसने 1267 पोस्ट किए हैं। यूट्यूब से उसे सिल्वर बटन मिल चुका है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा- सोशल मीडिया पर 2 युवतियों के खिलाफ ड्रोन को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जो कि खुद को इन्फ्लूएंसर बता रहीं थी। ड्रोन की अफवाह पर पुलिस की नजर है। अब तक 26 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। अभी तक 35 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष लोगों के सोशल मीडिया के प्रोफाइल खंगाले जा रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें:- -------------------------------------------- ड्रोन चोर मिल गया...REEL बनाने वाली दो युवतियां गिरफ्तार : मेरठ में रात 3 बजे इंस्टाग्राम पर VIDEO अपलोड किया मेरठ में ड्रोन चोर को लेकर अफवाह फैलाने वाली 2 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि ब्रह्मपुरी पुलिस ने दोनों को थाने से जमानत दे दी। पहली युवती लायवा ब्यूटी पार्लर चलाती है, जबकि दूसरी युवती मीनाक्षी शॉर्ट फिल्मों में काम करती है। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow