एडिश्नल कमिश्नर ने वाटर सप्लाई विभाग के अफसरों के साथ की मीटिंग
एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह ने वाटर सप्लाई विभाग के अफसरों संग मीटिंग की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि वाटर-सीवरेज के अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाएं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक विभाग द्वारा कुल 4 करोड़ की वसूली की जा चुकी है। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह वसूली 1.70 करोड़ थी। प्रगति रिपोर्ट साप्ताहिक रूप से देखी जाएगी और निर्धारित लक्ष्य पूरे न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक जेई अपने-अपने क्षेत्र में विकसित की गई नई कॉलोनियों में लिए गए कनेक्शनों को चेक करें। शुल्क जमा नहीं कराया है तो बकाया राशि की वसूली में तेजी लाएं। इस मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर दलजीत सिंह, एक्स-ईएन मनजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






