भर्ती कमेटी पंथक एकता का पालन नहीं करना चाहती तो अकाल तख्त के संरक्षण का दावा न करे : जत्थेदार

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने शिअद भर्ती कमेटी का नाम लिए बिना कहा है कि अगर कमेटी 2 दिसंबर 2024 के पंथक एकता के आदेशों का पालन नहीं करना चाहती है तो उक्त कमेटी अपनी गतिविधियों के संचालन के दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के संरक्षण प्राप्त होने का दावा न करे। जत्थेदार गड़गज्ज ने कहा कि तख्तों के सिंह साहिबान ने 2 दिसंबर, 2024 को जारी आदेशों के संदर्भ में सभी अकाली दलों को अपने मतभेद भुलाकर एकजुट होने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने माना कि सिंह साहिबान द्वारा 2 दिसंबर के बाद भी एकता संबंधी दिए गए आदेशों के कोई सार्थक परिणाम देखने को नहीं मिल सके हैं। लेकिन आज भी विभिन्न देशों के सिख तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सिख श्री अकाल तख्त साहिब के प्रति समर्पित हैं क्योंकि श्री अकाल तख्त साहिब प्रत्येक सिख के अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।बकौल जत्थेदार गड़गज्ज, यदि कोई दल (शिअद भर्ती कमेटी) 2 दिसंबर, 2024 को जारी आदेश को स्वीकार नहीं करना चाहता है, तो उन्हें अपनी अपनी राजनीति मुबारक हो, लेकिन उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के संरक्षण का दावा करके संगत में भ्रम पैदा नहीं करना चाहिए क्योंकि अलग-अलग चूल्हे बालते हुए श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा दिए गए आदेश की भावना संपूर्ण नहीं की जा सकती है। गौर हो कि शिअद भर्ती कमेटी ने शिअद बादल के समांनतर भर्ती करने का दावा करते हुए 11 अगस्त को प्रधान के चयन के लिए चुनावी इजलास बुलाने की घोषणा की है। उक्त कमेटी द्वारा 2 दिसंबर के जारी आदेशों का हवाला देते हुए ही भर्ती प्र्रक्रिया पूरी कर शिअद बादल के प्रधान सुखबीर बादल के समांनतर 11 को प्रधान का चयन करने का ऐलान किया है।

Aug 7, 2025 - 11:22
 0
भर्ती कमेटी पंथक एकता का पालन नहीं करना चाहती तो अकाल तख्त के संरक्षण का दावा न करे : जत्थेदार
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने शिअद भर्ती कमेटी का नाम लिए बिना कहा है कि अगर कमेटी 2 दिसंबर 2024 के पंथक एकता के आदेशों का पालन नहीं करना चाहती है तो उक्त कमेटी अपनी गतिविधियों के संचालन के दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के संरक्षण प्राप्त होने का दावा न करे। जत्थेदार गड़गज्ज ने कहा कि तख्तों के सिंह साहिबान ने 2 दिसंबर, 2024 को जारी आदेशों के संदर्भ में सभी अकाली दलों को अपने मतभेद भुलाकर एकजुट होने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने माना कि सिंह साहिबान द्वारा 2 दिसंबर के बाद भी एकता संबंधी दिए गए आदेशों के कोई सार्थक परिणाम देखने को नहीं मिल सके हैं। लेकिन आज भी विभिन्न देशों के सिख तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सिख श्री अकाल तख्त साहिब के प्रति समर्पित हैं क्योंकि श्री अकाल तख्त साहिब प्रत्येक सिख के अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।बकौल जत्थेदार गड़गज्ज, यदि कोई दल (शिअद भर्ती कमेटी) 2 दिसंबर, 2024 को जारी आदेश को स्वीकार नहीं करना चाहता है, तो उन्हें अपनी अपनी राजनीति मुबारक हो, लेकिन उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के संरक्षण का दावा करके संगत में भ्रम पैदा नहीं करना चाहिए क्योंकि अलग-अलग चूल्हे बालते हुए श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा दिए गए आदेश की भावना संपूर्ण नहीं की जा सकती है। गौर हो कि शिअद भर्ती कमेटी ने शिअद बादल के समांनतर भर्ती करने का दावा करते हुए 11 अगस्त को प्रधान के चयन के लिए चुनावी इजलास बुलाने की घोषणा की है। उक्त कमेटी द्वारा 2 दिसंबर के जारी आदेशों का हवाला देते हुए ही भर्ती प्र्रक्रिया पूरी कर शिअद बादल के प्रधान सुखबीर बादल के समांनतर 11 को प्रधान का चयन करने का ऐलान किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow