बैंक से लोन लिया, किस्तें नहीं चुकाईं और अब ताला तोड़कर कब्जा किया
लुधियाना| यस बैंक द्वारा लोन न चुकाने पर जब्त की गई प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। एक युवक ने बैंक की सील तोड़कर दोबारा कब्जा करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, आरोपी चिराग आदिया पुत्र राजपाल ने पहले यस बैंक से लोन लिया, लेकिन समय पर रकम नहीं चुकाई। इस पर बैंक ने कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रॉपर्टी जब्त कर उस पर ताला लगा दिया था। बावजूद इसके, आरोपी ने दोबारा कब्जा जमाने की नीयत से बैंक का ताला तोड़ दिया और खुद का ताला लगाकर वहां घुस गया। जैसे ही यह बात बैंक कर्मचारी अशोक कुमार को पता चली, उन्होंने थाना डिवीजन नंबर-4 में इसकी शिकायत दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई हरदीप सिंह कर रहे हैं।

What's Your Reaction?






