गुरुद्वारा बना आस्था का केंद्र, हर सेवा में दिखा प्रेम, हर अरदास में झलकी उम्मीद
मॉडल टाउन एक्सटेंशन स्थित अमर शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब में बुधवार को विशाल जाप-तप समागम श्रद्धा और आस्था से संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने मिलकर श्री जपजी साहिब और श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक स्वर में वाहेगुरु सिमरन किया और वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। समागम में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और विदेशों से संगत पहुंची। श्रद्धालुओं ने सेवा भाव से विभिन्न कार्यों में भाग लिया। किसी ने लंगर बनाया, किसी ने जूते-चप्पलों की सेवा की तो किसी ने पानी पिलाने और संगत की देखभाल में योगदान दिया। हर सेवा प्रेम और समर्पण के भाव से निभाई गई। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यह पवित्र स्थान श्रद्धालुओं की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है। हर बुधवार को यहां दूर-दूर से संगत पहुंचती है और लाखों की संख्या में अरदासें होती हैं। अमरजीत सिंह टिक्का ने कहा कि इस समागम में विदेशों से आई संगत भी लंगर सेवा में हाथ बंटाती है, जो इस स्थान की पहचान बन चुकी है। हरप्रीत सिंह राजधानी और नवप्रीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि संगत के लिए विशेष रूप से कड़ी-चावल और खीर का लंगर तैयार किया गया। लंगर की व्यवस्था इतनी विशाल थी कि हर श्रद्धालु को प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण करने का अवसर मिला। गुरुद्वारा कमेटी ने बताया कि समागम हर सप्ताह आयोजित होता है और इसमें भाग लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। समर्पण, सेवा और संगत की इस मिसाल ने लुधियाना में एक आध्यात्मिक वातावरण तैयार कर दिया है, जहां हर कोई जुड़कर कुछ पाने से पहले कुछ देने की भावना लेकर आता है।

What's Your Reaction?






