रैगिंग मुक्त कैंपस होगा गोरखपुर विश्वविद्यालय:12-18 एंटी रैगिंग वीक, कुलपति की अपील
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 12 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक ‘एंटी रैगिंग वीक’ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य रैगिंग जैसी गलत और अमानवीय प्रथा के खिलाफ छात्रों को जागरूक करना, रैगिंग रोधी नियमों की जानकारी देना और कैंपस में सुरक्षित व सहयोगात्मक माहौल बनाना है। इस कार्यक्रम को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति के निर्देशों के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत 12 अगस्त को ‘एंटी रैगिंग डे’ के रूप में की जाएगी। इन विभागों में होंगे जागरूकता कार्यक्रम इस पूरे सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों और छात्रावासों में रैगिंग विरोधी शपथ, जागरूकता रैलियां, पोस्टर प्रतियोगिताएं, शॉर्ट फिल्म प्रदर्शन, संवाद सत्र, और डिजिटल सामग्री निर्माण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए हर विभाग और छात्रावास में एक सहायक नियंता को समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है, जो इन गतिविधियों की जिम्मेदारी संभालेंगे। कार्यक्रम इस प्रकार हैं: 12 अगस्त: भूगोल, मनोविज्ञान, ललित कला एवं संगीत, गृह विज्ञान, इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, भौतिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग। 13 अगस्त: अंग्रेजी, इतिहास, उर्दू, हिंदी, प्राचीन इतिहास, कृषि, रसायन शास्त्र, गणित एवं सांख्यिकी विभाग। 14 अगस्त: दर्शनशास्त्र, संस्कृत, अर्थशास्त्र, विधि संकाय, शिक्षा संकाय, प्राणि विज्ञान, रक्षा अध्ययन विभाग। 18 अगस्त: राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य, व्यवसाय प्रशासन, वनस्पति विज्ञान, बी. फार्मा, डी. फार्मा तथा सभी छात्रावास। कुलपति और नियंता का संदेश कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबों का ज्ञान देना नहीं है, बल्कि छात्रों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल देना भी है, जहां वे बिना डर के अपने सपनों को साकार कर सकें। रैगिंग जैसी कुरीति कैंपस के लिए एक दाग है। ‘एंटी रैगिंग वीक’ इस बुराई को जड़ से खत्म करने का प्रयास है। नियंता प्रो. विनय कुमार सिंह ने बताया कि, "विश्वविद्यालय प्रशासन रैगिंग के खिलाफ पूरी तरह सख्त और सजग है। छात्रों को UGC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय डिजिटल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। सभी गतिविधियों की जानकारी UGC के पोर्टल www.antiragging.in पर अपलोड की जाएगी।

What's Your Reaction?






