वीडियो में देवी-देवताओं की तस्वीर लगाकर धार्मिक भावनाएं की आहत
लुधियाना| सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हिंदू देवी-देवताओं की अशोभनीय और आपत्तिजनक छवियों को लेकर कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता जाह्नवी बहल ने डीजीपी पंजाब, लुधियाना पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बहल ने पत्र में लिखा कि मनोरंजन और व्यूज के नाम पर कई कंटेंट क्रिएटर भगवान शिव, श्रीकृष्ण और मां काली जैसे पूजनीय देवी-देवताओं को शराब पीते, धूम्रपान करते, गालियां देते और आपत्तिजनक हरकतें करते हुए दिखा रहे हैं। इन वीडियो में अश्लील संवाद, भड़काऊ कपड़े और गंदी भाषा का इस्तेमाल आम हो गया है। उन्होंने इसे एक सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि इससे समाज में धार्मिक तनाव फैल सकता है। बहल ने पुलिस और प्रशासन से ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को तुरंत बैन कर पर्चा दर्ज करने, साथ ही आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?






