बाजार जा रही महिला से बाइक सवारों ने 2 ग्राम सोने का मंगलसूत्र छीना, फरार
लुधियाना| डाबा थाना क्षेत्र में बुधवार को महिला से झपटमारी की वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से आकर महिला का मंगलसूत्र झपट लिया और मौके से फरार हो गए।पीड़िता के पति राजा राम ने बताया कि उनकी पत्नी अकेली बाजार जा रही थी, तभी पीछे से दो युवक बाइक पर आए। उनमें से एक, जिसने पीले रंग के कपड़े पहन रखे थे, बाइक से उतरकर तेजी से महिला की ओर बढ़ा और करीब 2 ग्राम सोने का मंगलसूत्र झपटकर भाग निकला। वारदात के बाद दोनों युवक तेज़ रफ्तार में बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। अधिकारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?






