मानसून कमजोर पड़ा, धूप तेज से पारा 35 डिग्री पार
भास्कर न्यूज/लुधियाना| जिले में मानसून अब कमजोर पड़ चुका है, जिसके चलते पिछले तीन दिन से धूप भी देखने को मिलने लगी है। वीरवार को भी दिन के समय तेज धूप देखने को मिली और दिन का तापमान इससे 35 डिग्री से अधिक रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से करीब 2 डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान भी जिले में 25 डिग्री दर्ज हुआ है। 9 से 13 अगस्त तक हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 9 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक मानसून सामान्य पोजीशन में रहेगा और इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश जिले में एक दो जगह पर देखने को मिलती रहेगी। लेकिन भारी बारिश की अभी संभावना नहीं है और धूप निकलने पर उमस और चिपचिपाती गर्मी बनी रहेगी। बता दें कि मानसून को लेकर अगस्त में भविष्यवाणी यह की गई है कि इस महीने में सामान्य से कम बारिश होगी और तापमान भी दिन के समय अधिक रहेंगे। इसी के चलते अब दिन के समय उमस वाली गर्मी देखने को ज्यादा मिलनी शुरू हो चुकी है।

What's Your Reaction?






