70 साल पुराने पुल के टूटने का डर
हंबड़ां रोड को हैबोवाल से जोड़ने वाली करीब 70 साल पुरानी पुलिया कभी भी टूटकर बुड्ढा दरिया में गिर सकती है। हैरान करने वाली बात ये है कि अनसेफ घोषित होने के बाद इसके ठीक बगल में ही निगम ने 18 साल पहले नया पुल बनाया था जिसे आज तक रास्ता नहीं मिल पाया है। 70 साल पुरानी पुलिया की बात करें तो एक साइड उसका लैंटर टूट चुका है और धीरे-धीरे वहां चौड़ा गैप नजर आने लगा है। अंधेरा होने पर कभी भी कोई भी व्यक्ति इसके जरिए सीधे बुड्ढा दरिया में गिर सकता है। इस रास्ते से रोजाना हंबड़ां रोड से हैबोवाल कलां की तरफ 10 हजार से ज्यादा लोग गुजरते हैं। नए पुल के आगे जमीन एक्वायर नहीं की बता दें कि 2007 में 1 करोड़ खर्च करके पुराने पुल के साथ नया पुल बनाया गया था। जबकि इस पुल के आगे एक प्राइवेट जमीन है, उसे एक्वायर आज तक नहीं किया गया है। निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने कहा कि अनसेफ पुल को लेकर टीम मौके पर भेजेंगे और उसे अगर ठीक किया जा सकता है तो उस पर काम करवाएंगे।

What's Your Reaction?






