जालंधर के हितेश डोगरा इंटरनेशनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
जालंधर के हितेश डोगरा लाओस देश में डब्ल्यूटीटी फीडर वियनतियाने 2025 टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इंटरनेशनल स्तर के इस टेबल टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत 11 से 15 अगस्त तक लाओस की राजधानी वियनतियाने शहर में डब्ल्यूटीटी द्वारा की जाएगी। हंसराज स्टेडियम में प्रेक्टिस करने वाले हितेश डोगरा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आरबीओ 3 जालंधर में कार्यरत हैं। टूर्नामेंट के दौरान मेन्स सिंगल ऊवेंट 11 अगस्त को शुरू होंगे जिसमें भारत, जापान, जर्मनी, इटली, हांगकांग आदि देशों से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर पंजाब टेबल टेनिस एसोसिएशन के एडवाइजर पंकज शर्मा, जालंधर डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के सेक्रेटरी चंदन शर्मा, डिस्ट्रिक्ट कोच मनीष भारद्वाज ने हितेश डोगरा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिक्रयोग है कि हितेश डोगरा के पिता स्व. दौलतराम डोगरा (बिल्ला) भी पूर्व नेशनल टेबल टेनिस खिलाड़ी एवं कोच थे। हितेश डोगरा।

What's Your Reaction?






