रक्खड़ पुन्या मेला सम्पन्न, आखिरी दिन निहंग सिंहों ने दिखाए करतब
गुरु नगरी बाबा बकाला साहिब में 8 से 10 अगस्त को आयोजित हुआ सालाना जोड़ मेला रक्खड़ पुन्या पूरी शानो-शौकत से सम्पन्न हो गया। मेले के अंतिम दिन, निहंग सिंह जत्थेबंदियों ने एक विशाल मोहल्ला (शोभायात्रा) निकाला । संत बाबा जोगा सिंह मुखी मिसाल शहीद तरना दल बाबा बकाला की अगुवाई में यह मोहल्ला गुरुद्वारा छावनी साहिब से शुरू हुआ और गुरुद्वारा बाबा बकाला साहिब पहुंचा। यहां एसजीपीसी की ओर से मैनेजर गुरप्रीत सिंह मल्लेवाल ने संतों और महापुरुषों को सम्मानित किया। यह मोहल्ला बाबा बकाला साहिब के बाजारों से होते हुए गुरुद्वारा माता गंगा जी पहुंचा और अंत में गुरुद्वारा मोहल्लगढ़ में संपन्न हुआ। अंतिम पड़ाव पर पहुंचे निहंग सिंहों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हैरतअंगेज घुड़सवारी, नेजाबाजी और गतके के जौहर दिखाए। इस दौरान एक कबड्डी का शो मैच भी आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में संत, महापुरुष और विभिन्न संप्रदायों के प्रमुख मौजूद रहे।

What's Your Reaction?






