लखनऊ से भारत गौरव ट्रेन द्वारा 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा:30 जून से शुरू होगी 12 दिन की धार्मिक यात्रा

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) देश के श्रद्धालुओं के लिए एक खास आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन कर रहा है। 30 जून से 11 जुलाई 2025 तक ‘भारत गौरव विशेष ट्रेन’ द्वारा 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराई जाएगी। 12 दिन और 11 रातों की इस यात्रा में श्रद्धालु देश के उन सात पवित्र शिवलिंगों के दर्शन कर सकेंगे जो हिंदू धर्म में अत्यंत पूजनीय माने जाते हैं। आइए अब जानते हैं किन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे? आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा में शामिल होंगे ये प्रमुख ज्योतिर्लिंग: •महाकालेश्वर (उज्जैन) •ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश) •नागेश्वर और सोमनाथ (द्वारका, गुजरात) •त्र्यंबकेश्वर (नासिक, महाराष्ट्र) •भीमाशंकर (पुणे) •घृष्णेश्वर (औरंगाबाद) इसके अलावा द्वारकाधीश मंदिर, भेंट द्वारका, पंचवटी, कालाराम मंदिर और सिग्नेचर ब्रिज जैसी ऐतिहासिक जगहों के दर्शन भी यात्रा में शामिल हैं। लखनऊ सहित यूपी के इन स्टेशनों से कर सकते हैं यात्रा शुरू यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से होकर जाएगी, जिससे यात्रियों को अपने नजदीकी स्टेशन से ही यात्रा शुरू करने का मौका मिलेगा। जिनमें लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या कैंट, मनकापुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, कानपुर, ओरई, झांसी और ललितपुर शामिल है। तीन श्रेणियों में उपलब्ध है यात्रा पैकेज आईआरसीटीसी ने यात्रियों की जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए 3 तरह के पैकेज तैयार किए हैं: • कंफर्ट श्रेणी – 53,260 रुपए प्रति व्यक्ति जिसमें एसी होटल, एसी बस सुविधा की सुविधा होगी। • स्टैंडर्ड श्रेणी – 40,000 रुपए प्रति व्यक्ति जिसमें बजट एसी होटल, नॉन एसी बस की सुविधा होगी। • स्लीपर श्रेणी – 23,500 रुपए प्रति व्यक्ति जिसमें नॉन एसी होटल, नॉन एसी बस की सुविधा होगी। ईएमआई और एलटीसी सुविधा भी उपलब्ध इस यात्रा को और सुलभ बनाने के लिए ₹826 प्रति माह की आसान ईएमआई योजना शुरू की गई है। साथ ही केंद्र/राज्य कर्मचारियों के लिए एलटीसी क्लेम का विकल्प भी मिलेगा। यात्रा में शाकाहारी भोजन, होटल में ठहराव, वॉश एंड चेंज की सुविधा, और स्थानीय भ्रमण शामिल हैं। बुकिंग शुरू, 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर सीट तय यात्रा के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और यह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। इच्छुक यात्री www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यूपी के अलग-अलग शहरों के लिए जारी किए गए संपर्क नंबर लखनऊ:9236391908, 9236391909, 9236391911 गोरखपुर:9236391914, 9140652352, 9305110962 प्रयागराज:9236391925, 8303555714 कानपुर:8287930926, 8595924292, 9415042930 झांसी: 8595924272, 8595924294

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
लखनऊ से भारत गौरव ट्रेन द्वारा 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा:30 जून से शुरू होगी 12 दिन की धार्मिक यात्रा
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) देश के श्रद्धालुओं के लिए एक खास आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन कर रहा है। 30 जून से 11 जुलाई 2025 तक ‘भारत गौरव विशेष ट्रेन’ द्वारा 7 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराई जाएगी। 12 दिन और 11 रातों की इस यात्रा में श्रद्धालु देश के उन सात पवित्र शिवलिंगों के दर्शन कर सकेंगे जो हिंदू धर्म में अत्यंत पूजनीय माने जाते हैं। आइए अब जानते हैं किन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे? आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा में शामिल होंगे ये प्रमुख ज्योतिर्लिंग: •महाकालेश्वर (उज्जैन) •ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश) •नागेश्वर और सोमनाथ (द्वारका, गुजरात) •त्र्यंबकेश्वर (नासिक, महाराष्ट्र) •भीमाशंकर (पुणे) •घृष्णेश्वर (औरंगाबाद) इसके अलावा द्वारकाधीश मंदिर, भेंट द्वारका, पंचवटी, कालाराम मंदिर और सिग्नेचर ब्रिज जैसी ऐतिहासिक जगहों के दर्शन भी यात्रा में शामिल हैं। लखनऊ सहित यूपी के इन स्टेशनों से कर सकते हैं यात्रा शुरू यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों से होकर जाएगी, जिससे यात्रियों को अपने नजदीकी स्टेशन से ही यात्रा शुरू करने का मौका मिलेगा। जिनमें लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या कैंट, मनकापुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, कानपुर, ओरई, झांसी और ललितपुर शामिल है। तीन श्रेणियों में उपलब्ध है यात्रा पैकेज आईआरसीटीसी ने यात्रियों की जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए 3 तरह के पैकेज तैयार किए हैं: • कंफर्ट श्रेणी – 53,260 रुपए प्रति व्यक्ति जिसमें एसी होटल, एसी बस सुविधा की सुविधा होगी। • स्टैंडर्ड श्रेणी – 40,000 रुपए प्रति व्यक्ति जिसमें बजट एसी होटल, नॉन एसी बस की सुविधा होगी। • स्लीपर श्रेणी – 23,500 रुपए प्रति व्यक्ति जिसमें नॉन एसी होटल, नॉन एसी बस की सुविधा होगी। ईएमआई और एलटीसी सुविधा भी उपलब्ध इस यात्रा को और सुलभ बनाने के लिए ₹826 प्रति माह की आसान ईएमआई योजना शुरू की गई है। साथ ही केंद्र/राज्य कर्मचारियों के लिए एलटीसी क्लेम का विकल्प भी मिलेगा। यात्रा में शाकाहारी भोजन, होटल में ठहराव, वॉश एंड चेंज की सुविधा, और स्थानीय भ्रमण शामिल हैं। बुकिंग शुरू, 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर सीट तय यात्रा के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और यह पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। इच्छुक यात्री www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। यूपी के अलग-अलग शहरों के लिए जारी किए गए संपर्क नंबर लखनऊ:9236391908, 9236391909, 9236391911 गोरखपुर:9236391914, 9140652352, 9305110962 प्रयागराज:9236391925, 8303555714 कानपुर:8287930926, 8595924292, 9415042930 झांसी: 8595924272, 8595924294

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow