लखनऊ में बकरीद पर एसीपी की अपील:प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें; खुले में न काटें, कुर्बानी का वीडियो न बनाएं

मोहनलालगंज कोतवाली में बुधवार को बकरीद त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एसीपी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। एसीपी वर्मा ने कुर्बानी को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें। कुर्बानी खुले में न करें और पशु के अवशेषों को गड्ढों में दफन करें। कुर्बानी का वीडियो न बनाएं और न ही सोशल मीडिया पर शेयर करें, क्योंकि यह अपराध है। प्रभारी निरीक्षक सिंह ने मुस्लिम समुदाय से नमाज मस्जिद के अंदर अदा करने की अपील की। साथ ही मस्जिद के आसपास अनावश्यक भीड़ न जुटाने को कहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसीपी ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई। बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सभासद हिमांशु तिवारी, पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता, इकबाल अहमद समेत धर्मगुरु और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
लखनऊ में बकरीद पर एसीपी की अपील:प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें; खुले में न काटें, कुर्बानी का वीडियो न बनाएं
मोहनलालगंज कोतवाली में बुधवार को बकरीद त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एसीपी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। एसीपी वर्मा ने कुर्बानी को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें। कुर्बानी खुले में न करें और पशु के अवशेषों को गड्ढों में दफन करें। कुर्बानी का वीडियो न बनाएं और न ही सोशल मीडिया पर शेयर करें, क्योंकि यह अपराध है। प्रभारी निरीक्षक सिंह ने मुस्लिम समुदाय से नमाज मस्जिद के अंदर अदा करने की अपील की। साथ ही मस्जिद के आसपास अनावश्यक भीड़ न जुटाने को कहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसीपी ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की गई। बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सभासद हिमांशु तिवारी, पूर्व प्रधान प्रदीप गुप्ता, इकबाल अहमद समेत धर्मगुरु और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow