चलती गाड़ी पर खतरनाक स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल:लखनऊ में इकाना स्टेडियम के पास गाड़ी की छत पर चढ़कर रील बनाई, तीन बार गिरते-गिरते बचा
लखनऊ में रील बनाने का खतरनाक ट्रेंड जारी है। गुरुवार शाम को इकाना स्टेडियम के पास एक युवक की खतरनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक चलती गाड़ी की अगली सीट से गाड़ी की छत पर चढ़ गया। इसके बाद उसने अपनी जेब से मोबाइल फोन निकाला और बातचीत करने लगा। इस दौरान वह तीन बार गिरते-गिरते बचा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उसका संतुलन बिगड़ रहा था। अगर वह गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। रील में "तने रील में गुंडे देखे है मखा रियल में गुंडे हम है" गाना बज रहा था। युवक इसी गाने पर अपना स्टंट दिखा रहा था। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है। कुछ दिन पहले भी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला था। अब देखना यह है कि स्थानीय पुलिस ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों पर कितनी सख्ती कर पाती है। लखनऊ में रोजाना युवक इकाना स्टेडियम के आसपास चलती गाड़ियों पर इस तरह के खतरनाक स्टंट करते हुए रील बना रहे हैं। इस प्रकार के स्टंट न केवल उनकी अपनी जान के लिए खतरा हैं, बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी जोखिम पैदा करते हैं। दैनिक भास्कर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

What's Your Reaction?






