महावन में हनी ट्रैप का खुलासा:नशीला पदार्थ देकर बनाई अश्लील वीडियो, 7 लाख की मांग; आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार

मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में ठगी के शिकार लोग होते रहे हैं लेकिन अब हनी ट्रेप का मामला सामने आया है जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति को फंसा कर हजारों रुपए ऐंठ लिए गए। जिसकी जानकारी अधेड़ परिजनों को मिली तो पत्नी ने थाना महावन में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने टीम गठित कर युवक युवती को हिरासत में लेकर कारवाई की गई है। सुखवीर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी शनिदेव मंदिर के पास कटेलिया थाना मर्गोरा महावन में डेढ़ वर्ष से एक कपड़े की दुकान पर काम करता था एक वर्ष पहले नीलम उर्फ रेखा निवासी मावली थाना जमुनापार हाल निवासी सेक्टर 37 नोएडा की मुलाकात सुखवीर सिंह से हो गई। दोनों में दोस्ती हो गई उन्होंने लोगों से ठगी करने की योजना बनाई। सुखवीर सिंह की महावन के एक व्यक्ति से दोस्ती थी उसके घर आना जाना भी था। महिला नीलम उर्फ रेखा ने योजना बनाई कि इस व्यक्ति से कुछ मोटी रकम वसूली जाएं। महावन में सुखवीर सिंह रहता था उन्होंने 19 मई को अपने मित्र को बुलाया खाना भी खिलाया खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया कुछ देर बाद वह व्यक्ति बेहोश हो गया। महिला ने उस व्यक्ति के कपड़े उतार कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगी उसकी वीडियो सुखवीर सिंह ने बनाई 21 मई को उस व्यक्ति को यह वीडियो दिखाई तो उसके होश उड़ गए उस वीडियो को डिलीट करने के लिए पहले दस हजार की मांग की उस व्यक्ति ने दस हजार रुपए घर से ला कर दे दिए । उसके दो दिन बाद सात लाख रुपए की मांग की उस व्यक्ति के पैरों तले जमीन खिसक गई युवक महिला ने कहा पांच लाख रुपए दे दो नहीं तो ये वीडियो प्रसारित कर देंगे वह परेशान होने लगा। जिसकी जानकारी उस व्यक्ति पत्नी को हुई तो उन्होंने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित कर दोनों की तलाश की मंगलवार को मां चंद्रवली मंदिर की ओर दबोच लिया। एसआई योगेश कुमार ने बताया कि दोनों से छः हजार रुपये, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद किए गये हैं उन्होंने बताया कि इससे पहले राया क्षेत्र में भी एक घटना को अंजाम दे चुके हैं।

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
महावन में हनी ट्रैप का खुलासा:नशीला पदार्थ देकर बनाई अश्लील वीडियो, 7 लाख की मांग; आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार
मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में ठगी के शिकार लोग होते रहे हैं लेकिन अब हनी ट्रेप का मामला सामने आया है जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति को फंसा कर हजारों रुपए ऐंठ लिए गए। जिसकी जानकारी अधेड़ परिजनों को मिली तो पत्नी ने थाना महावन में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने टीम गठित कर युवक युवती को हिरासत में लेकर कारवाई की गई है। सुखवीर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी शनिदेव मंदिर के पास कटेलिया थाना मर्गोरा महावन में डेढ़ वर्ष से एक कपड़े की दुकान पर काम करता था एक वर्ष पहले नीलम उर्फ रेखा निवासी मावली थाना जमुनापार हाल निवासी सेक्टर 37 नोएडा की मुलाकात सुखवीर सिंह से हो गई। दोनों में दोस्ती हो गई उन्होंने लोगों से ठगी करने की योजना बनाई। सुखवीर सिंह की महावन के एक व्यक्ति से दोस्ती थी उसके घर आना जाना भी था। महिला नीलम उर्फ रेखा ने योजना बनाई कि इस व्यक्ति से कुछ मोटी रकम वसूली जाएं। महावन में सुखवीर सिंह रहता था उन्होंने 19 मई को अपने मित्र को बुलाया खाना भी खिलाया खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया कुछ देर बाद वह व्यक्ति बेहोश हो गया। महिला ने उस व्यक्ति के कपड़े उतार कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगी उसकी वीडियो सुखवीर सिंह ने बनाई 21 मई को उस व्यक्ति को यह वीडियो दिखाई तो उसके होश उड़ गए उस वीडियो को डिलीट करने के लिए पहले दस हजार की मांग की उस व्यक्ति ने दस हजार रुपए घर से ला कर दे दिए । उसके दो दिन बाद सात लाख रुपए की मांग की उस व्यक्ति के पैरों तले जमीन खिसक गई युवक महिला ने कहा पांच लाख रुपए दे दो नहीं तो ये वीडियो प्रसारित कर देंगे वह परेशान होने लगा। जिसकी जानकारी उस व्यक्ति पत्नी को हुई तो उन्होंने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित कर दोनों की तलाश की मंगलवार को मां चंद्रवली मंदिर की ओर दबोच लिया। एसआई योगेश कुमार ने बताया कि दोनों से छः हजार रुपये, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद किए गये हैं उन्होंने बताया कि इससे पहले राया क्षेत्र में भी एक घटना को अंजाम दे चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow