ईश्वरधाम मंदिर में मनाई गई तुलसीदास जयंती:लोक संस्कृति शोध संस्थान ने आयोजित की 'तिलक देत रघुवीर' लोक चौपाल, भक्ति पदों और नृत्य-नाटिका से सजा कार्यक्रम
लखनऊ के इन्दिरा नगर सेक्टर-8 स्थित ईश्वरधाम मंदिर परिसर में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा आयोजित 'तिलक देत रघुवीर' शीर्षक लोक चौपाल में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ गायिका आशा श्रीवास्तव के निर्देशन में 'तुलसी वंदना' से हुई। इसके बाद 'कवितावली', 'विनय पत्रिका', 'गीतावली' सहित गोस्वामी तुलसीदास के कई भक्ति पदों का गायन प्रस्तुत किया गया।' सुनु मन मूढ़ सिखावन मेरो' और 'जाके प्रिय न राम वैदेही तजिए ताहि कोटि वैरी सम' जैसे पदों ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कलाकारों ने सुरों से तुलसी भक्ति को जीवंत किया इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष जीतेश श्रीवास्तव ने कहा, तुलसीदास ने अपनी रचनाओं से समाज को धर्म, नैतिकता और संयम का मार्ग दिखाया। वे जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी प्रभु विश्वास की प्रेरणा देते हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रम में अर्चना गुप्ता, सरिता अग्रवाल, वीना सक्सेना, चित्रा जायसवाल और डॉ. विनीता सिंह सहित कई कलाकारों ने सुरों और भावों से तुलसी भक्ति को जीवंत किया। कार्यक्रम में संगीत भवन की ओर से निवेदिता भट्टाचार्य के निर्देशन में 'लघु रामायण' नृत्य-नाटिका भी मंचित की गई। सौम्या गोयल, अथर्व श्रीवास्तव, अविका गांगुली और गुनाश्री आर सहित बच्चों ने रामायण प्रसंगों का सजीव अभिनय कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम का संचालन अर्चना गुप्ता और डॉ. सुधा द्विवेदी ने किया।

What's Your Reaction?






