ई-रिक्शा चालक ने की खिलौना पिस्तौल से बदमाशों जैसी हरकत:सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट किया वीडियो, पुलिस ने हिरासत में लिया
बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक को खिलौना पिस्तौल दिखाकर बदमाशों जैसी हरकतें करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई उसके द्वारा बनाए गए वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई। आरोपी हाथ में खिलौना वाली पिस्तौल लहराता हुआ दिख रहा था दरकावदा गांव के रहने वाले ई-रिक्शा चालक ने खुद ही ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस वीडियो में वह एक मकान के गेट पर पहुंचकर हाथ में खिलौना पिस्तौल लहराता हुआ दिख रहा था। उसकी यह हरकत बदमाशों जैसी लग रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि इस प्रकार के वीडियो से क्षेत्र में डर का माहौल बन सकता था। बिनौली थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर शर्मा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की है।

What's Your Reaction?






