लापता 8 वर्षीय बच्चे को सिद्धार्थनगर पुलिस ने किया बरामद:8 घंटे में ढूंढकर परिजनों को सौंपा, घर से खेलने निकला था मासूम
सिद्धार्थनगर पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक लापता 8 वर्षीय बच्चे को मात्र 8 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है। ग्राम खजुरिया से लापता हुए बच्चे को पुलिस ने शहर के एक मकान की छत से सुरक्षित बरामद किया। 3 अगस्त को ग्राम खजुरिया निवासी हैदर अली ने थाना सिद्धार्थनगर में अपने 8 वर्षीय पुत्र शोयब शाह के लापता होने की सूचना दी थी। शोयब घर से खेलने निकला था। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिवार द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस टीम ने लगातार तलाश अभियान चलाया पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर तुरंत कार्रवाई शुरू की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत शौर्य के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित की गई। प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार तलाश अभियान चलाया। पुलिस की सक्रियता से रविवार रात को बच्चे को शहर के ही एक मकान की छत से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बच्चे को तुरंत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे को सकुशल पाकर परिवार ने राहत की सांस ली। परिजनों ने सिद्धार्थनगर पुलिस की सक्रियता और मानवीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

What's Your Reaction?






