जीएनएम छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर किया बदनाम:दोस्त बनकर छात्रों को भेजते रहे अश्लील मैसेज, पीड़िता ने थाने में कराया मुकदमा दर्ज
लखनऊ के ठाकुरगंज में एक जीएनएम छात्रा को बदनाम करने के लिए पड़ोसी दंपति ने सोशल मीडिया पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना दी। इन फर्जी आईडी के जरिए आरोपी दंपति ने छात्रा के कॉलेज के दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पहले दोस्ती की और फिर उसे व उसके परिवार को लेकर अश्लील बातें करने लगे। सोशल मीडिया पोस्ट और मैसेज के जरिए बदनाम करने का सिलसिला बढ़ा तो छात्रा ने खुद जांच-पड़ताल शुरू की और पूरा मामला सामने आया। इसके बाद ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। कॉलेज के छात्रों को भेजे गए मैसेज जौनपुर निवासी छात्रा ठाकुरगंज के बालागंज इलाके में अपनी बुआ के घर रहकर जीएनएम कोर्स की तैयारी कर रही है। पीड़िता के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाला आदर्श तिवारी तीन साल से उसे परेशान कर रहा है। वह अक्सर रास्ते में छेड़छाड़ करता था, लेकिन लोकलाज के कारण वह चुप रही। करीब एक महीने पहले आदर्श और उसकी पत्नी राखी तिवारी ने इंस्टाग्राम पर कॉलेज के कई छात्रों को फॉलो करना शुरू किया। फिर उन्हें मैसेज और कमेंट के जरिए छात्रा के खिलाफ अश्लील बातें लिखनी शुरू कर दी। पीड़िता को शक हुआ तो उसने खुद एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर पूरा मामला खंगाला। धमकी देकर डराने की भी कोशिश छात्रा ने देखा कि आरोपी दंपति ने तीन से चार फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई हैं और सभी से उसी को बदनाम करने का सिलसिला जारी रखा है। जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि आदर्श ने धमकी दी कि अगर वह शादी करेगी, तो उसके ससुराल वालों को झूठी अश्लील बातें बताकर उसका रिश्ता तुड़वा देगा। छात्रा ने पूरा मामला पुलिस को बताया, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अब सोशल मीडिया आईडी और पोस्ट की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?






