हाईवे पर बसों के बीच ओवरटेक का विवाद:बाइक सवारों ने बस पर किया हमला, शीशे तोड़े; कई यात्री घायल
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में नेशनल हाईवे पर दो निजी बसों के बीच ओवरटेक को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। पलिया से पानीपत जा रही बस को झुमका चौराहे के पास दूसरी बस से टक्कर लग गई। इस पर दोनों बस चालकों में कहासुनी हुई। बीच-बचाव के बाद एक बस आगे निकल गई। दूसरी बस के चालक ने अपने बाइक सवार साथियों को बुला लिया। माधौपुर ओवरब्रिज के पास दूसरी बस ने पहली बस को रोक लिया। बाइक सवारों ने बस पर लाठी-डंडों से हमला कर शीशे तोड़ दिए। हमले में कई यात्री घायल हो गए। पुलिस को देखकर हमलावर भाग गए। घायल यात्रियों में पीलीभीत के जतीपुरा निवासी विनीत और आकाश शामिल हैं। मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। दोनों बस चालक और हेल्पर फरार हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के अनुसार मामला ओवरटेक को लेकर हुए विवाद का है। क्षतिग्रस्त बस को थाने में रखा गया है। अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

What's Your Reaction?






