मऊ में अवैध अस्पताल में महिला की मौत:प्रसव पीड़ा के दौरान लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सक गिरफ्तार

मऊ जिला के रामपुर थाना क्षेत्र के ढिलई फिरोजपुर बाग स्थित अवैध रूप से संचालित सम्राट सेवा सदन में एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलवार की देर रात जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, सुमन (32) पत्नी हरिश्चंद्र, निवासी सेमरी जमालपुर थाना घोसी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ढिलई फिरोजपुर बाग स्थित सम्राट सेवा सदन ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने महिला को भर्ती कर लिया। शाम पांच बजे अल्ट्रासाउंड में पता चला कि गर्भ में बच्चा मर चुका था। इसके बाद चिकित्सक ने जल्दबाजी में जिला से एक अन्य चिकित्सक को बुलाकर ऑपरेशन करने की बात कही। जिला मुख्यालय से चिकित्सक के आने से पहले ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सेवा सदन का स्टाफ मौके से भाग गया, लेकिन जिला से आए चिकित्सक को परिजनों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मृतका के ससुर देवनारायण की तहरीर पर सेवा सदन के संचालक अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी सेमरी जमालपुर और जिला मुख्यालय के चिकित्सक प्रमोद पुत्र शिवबचन निवासी कोइरियापार थाना कोपागंज के साथ दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका का पति बाहर रहकर एक निजी कंपनी में काम करता है। मृतका अपने पीछे दो बच्चियों को छोड़ गई है। घटना के बाद परिजनों के करुण क्रंदन को देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो रही थीं।

Aug 6, 2025 - 14:45
 0
मऊ में अवैध अस्पताल में महिला की मौत:प्रसव पीड़ा के दौरान लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सक गिरफ्तार
मऊ जिला के रामपुर थाना क्षेत्र के ढिलई फिरोजपुर बाग स्थित अवैध रूप से संचालित सम्राट सेवा सदन में एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलवार की देर रात जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, सुमन (32) पत्नी हरिश्चंद्र, निवासी सेमरी जमालपुर थाना घोसी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन ढिलई फिरोजपुर बाग स्थित सम्राट सेवा सदन ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने महिला को भर्ती कर लिया। शाम पांच बजे अल्ट्रासाउंड में पता चला कि गर्भ में बच्चा मर चुका था। इसके बाद चिकित्सक ने जल्दबाजी में जिला से एक अन्य चिकित्सक को बुलाकर ऑपरेशन करने की बात कही। जिला मुख्यालय से चिकित्सक के आने से पहले ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सेवा सदन का स्टाफ मौके से भाग गया, लेकिन जिला से आए चिकित्सक को परिजनों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मृतका के ससुर देवनारायण की तहरीर पर सेवा सदन के संचालक अखिलेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी सेमरी जमालपुर और जिला मुख्यालय के चिकित्सक प्रमोद पुत्र शिवबचन निवासी कोइरियापार थाना कोपागंज के साथ दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका का पति बाहर रहकर एक निजी कंपनी में काम करता है। मृतका अपने पीछे दो बच्चियों को छोड़ गई है। घटना के बाद परिजनों के करुण क्रंदन को देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो रही थीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow