आजमगढ़ में जहरीले सांप के काटने से छात्र की मौत:परिवार में मचा कोहराम, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हुसेपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के निवासी 15 वर्षीय प्रशांत यादव की जहरीले सांप के काटने से बुधवार देर रात मौत हो गई। प्रशांत अरविंद यादव का पुत्र था। वह अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह प्रशांत घर पर था। इसी दौरान उसे घर में ही एक जहरीले सांप ने काट लिया। परिवार के लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वे तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन इलाज के दौरान देर रात प्रशांत की मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। प्रशांत की मां रंजना यादव समेत पूरा परिवार इस दुखद घटना से टूट गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

What's Your Reaction?






