यूपी की बड़ी खबरें:PDA पाठशाला चलाने पर वाराणसी में सपा नेताओं पर केस, BEO बोले- विभाग की छवि धूमिल कर रहे

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्राथमिक स्कूल की अटेंडेंस के हिसाब से मर्जर की कार्रवाई की है। इसके विरोध में सपा जगह-जगह PDA पाठशाला चला रही है। इसी क्रम में 4 अगस्त को वाराणसी के हुकुलगंज इलाके के दैत्राबीर बाबा मंदिर में सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर और महानगर अध्यक्ष आयुष यादव ने PDA पाठशाला चलाई थी। इस पाठशाला के फोटो-वीडियो सामने आने के बाद खंड शिक्षाधिकारी (BEO) वरुणा पार ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इस इलाके में कोई प्राथमिक स्कूल नहीं है और न ही किसी स्कूल की पेयरिंग की गई। ऐसे में इससे विभाग की छवि धूमिल हुई हुई। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर... मथुरा में ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, 3 की मौत; गंगाजल लेकर लौट रहे थे मथुरा में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में गंगाजल लेकर लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा थाना जमुना पार के बरेली-जयपुर हाईवे पर करीब 3 बजे हुआ। भरतपुर जिले के बयान क्षेत्र निवासी चार श्रद्धालु ट्रैक्टर से सोरों से गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहे थे। तभी अचानक एक ट्रक का टायर फट गया और वह बेकाबू होकर ट्रैक्टर से टकरा गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया- मृतकों की पहचान कराई जा रही है। अभी सभी भरतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर... बरेली में 25-25 हजार के इनामी सलमान और इस्लाम मुठभेड़ में घायल, बोले- साहब, अब लूट नहीं करेंगे बरेली की प्रेमनगर पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरे अलीगढ़ के सलमान और बरेली के इस्लाम के साथ मुठभेड़ हुई। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए बोले- साहब, हम अब कभी लूट नहीं करेंगे। प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया- पुलिस सुबह करीब 5 बजे संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन दोनों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से लूटी हुई सोने की चेन, 45 हजार रुपए कैश और बाइक बरामद हुई है। पढ़ें पूरी खबर...

Aug 7, 2025 - 11:11
 0
यूपी की बड़ी खबरें:PDA पाठशाला चलाने पर वाराणसी में सपा नेताओं पर केस, BEO बोले- विभाग की छवि धूमिल कर रहे
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्राथमिक स्कूल की अटेंडेंस के हिसाब से मर्जर की कार्रवाई की है। इसके विरोध में सपा जगह-जगह PDA पाठशाला चला रही है। इसी क्रम में 4 अगस्त को वाराणसी के हुकुलगंज इलाके के दैत्राबीर बाबा मंदिर में सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर और महानगर अध्यक्ष आयुष यादव ने PDA पाठशाला चलाई थी। इस पाठशाला के फोटो-वीडियो सामने आने के बाद खंड शिक्षाधिकारी (BEO) वरुणा पार ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इस इलाके में कोई प्राथमिक स्कूल नहीं है और न ही किसी स्कूल की पेयरिंग की गई। ऐसे में इससे विभाग की छवि धूमिल हुई हुई। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर... मथुरा में ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, 3 की मौत; गंगाजल लेकर लौट रहे थे मथुरा में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में गंगाजल लेकर लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा थाना जमुना पार के बरेली-जयपुर हाईवे पर करीब 3 बजे हुआ। भरतपुर जिले के बयान क्षेत्र निवासी चार श्रद्धालु ट्रैक्टर से सोरों से गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहे थे। तभी अचानक एक ट्रक का टायर फट गया और वह बेकाबू होकर ट्रैक्टर से टकरा गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया- मृतकों की पहचान कराई जा रही है। अभी सभी भरतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर... बरेली में 25-25 हजार के इनामी सलमान और इस्लाम मुठभेड़ में घायल, बोले- साहब, अब लूट नहीं करेंगे बरेली की प्रेमनगर पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरे अलीगढ़ के सलमान और बरेली के इस्लाम के साथ मुठभेड़ हुई। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए बोले- साहब, हम अब कभी लूट नहीं करेंगे। प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया- पुलिस सुबह करीब 5 बजे संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन दोनों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से लूटी हुई सोने की चेन, 45 हजार रुपए कैश और बाइक बरामद हुई है। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow