मथुरा में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत:डॉक्टर अस्पताल से भाग गए, परिजन बोले- गलत इंजेक्शन दिया
मथुरा के राम रघु हॉस्पिटल में एक गंभीर घटना सामने आई। डिलीवरी के लिए लाई गई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना है कि डिलीवरी के दौरान गलत इंजेक्शन देने से महिला की जान चली गई। मृतका सौंख रोड क्षेत्र की रहने वाली थी। वह बुधवार को डिलीवरी के लिए परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची थी। डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु तो सुरक्षित रहा, लेकिन मां की अचानक मौत हो गई। परिजनों को जब महिला की मौत की जानकारी दी गई तो उन्होंने देखा कि मृतका का शरीर नीला पड़ चुका था और पूरी तरह ठंडा था। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने इलाज में लापरवाही बरती और गलत इंजेक्शन दे दिया। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस बीच अस्पताल का डॉक्टर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और परिजनों को जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार डॉक्टर की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?






