PDA पाठशाला चलाने पर वाराणसी में सपा नेताओं पर FIR:BEO बोले- विभाग की छवि धूमिल कर रहे, बच्चों का राजनीति दुरुपयोग न करें

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्राथमिक स्कूल की अटेंडेंस के हिसाब से मर्जर की कार्रवाई की है। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी जगह-जगह PDA पाठशाला चला रही है। इसी क्रम में 4 अगस्त को वाराणसी के हुकुलगंज इलाके के दैत्राबीर बाबा मंदिर में सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर और महानगर अध्यक्ष आयुष यादव ने PDA पाठशाला चलाई थी। इस पाठशाला के फोटो-वीडियो सामने आने के बाद खंड शिक्षाधिकारी (BEO) वरुणा पार ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इस इलाके में कोई प्राथमिक स्कूल नहीं है और न ही किसी स्कूल की पेयरिंग की गई। ऐसे में इससे विभाग की छवि धूमिल हुई हुई। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। अनधिकृत रूप से किया गया PDA पाठशाला का आयोजन इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश कुमार ने पुलिस को बताया - हुकुलगंज मुहल्ले के दैत्रा बाबा मंदिर परिसर में (हुकुलगंज) राहुल सोनकर जिलाध्यक्ष छात्र सभा और महानगर अध्यक्ष छात्र सभा आयुष यादव ने अनधिकृत रूप से 4 अगस्त को PDA पाठशाल का आयोजन किया। बच्चों का किया जा रहा है राजनीतिक दुरुपयोग इन लोगों ने बच्चों का राजनैतिक दुरुपयोग किया जा रहा है, ऐसा नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया के माध्यम से विभाग की छवि धूमिल की जा रही है। जबकि हुकुलगंज क्षेत्र में कोई भी परिषदीय स्कूल स्थित नहीं है और न ही इधर का कोई भी स्कूल पेयरिंग किया गया है। बिना अनुमति के चलाई क्लास अखिलेश कुमार ने अपनी तहरीर में आगे लिखा है - राहुल सोनकर और आयुष यादव ने PDA पाठशाला के आयोजन के लिए विभाग या प्रशासन से किसी भी प्रकार की अनुमति नही ली। R.T.E act के अन्तर्गत बिना अनुमति / मान्यता के इस प्रकार से समानान्तर पाठशाला का आयोजन बच्चों की सुरक्षा तथा विद्यालय बन्द होने की अफवाह फैलाना, बच्चों का राजनैतिक दुरुपयोग करना और सोशल मीडिया के माध्यम से विभाग की छवि धूमिल करना आदि नियम के खिलाफ है। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया - खंड शिक्षाधिकारी की तहरीर पर बीएनएस की धारा 353 (1)(b) और 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पीडीए पाठशाला पर योगी बोले- सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी सीएम योगी ने बुधवार को मुरादाबाद के पीपली गांव में अटल आवासीय स्कूल का उद्घाटन किया। जनसभा के दौरान उन्होंने सपा को घेरा। योगी ने कहा- जब कल्याण सिंह जी की सरकार में स्कूलों में ग से गणेश पढ़ाया गया तो सपा ने विरोध किया। उस समय सपा ने कहा था- ग से गणेश नहीं गधा होता है। सपा ने गणपति की अवमानना की, इसलिए उनके नेताओं की बुद्धि भी गधे जैसी हो गई। सपा ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बुरी तरह तहस-नहस किया। ये पीडीए का रोना रोते हैं। आज इन्हें पीडीए की चिंता सता रही, लेकिन पीडीए की पाठशाला में क्या पढ़ाया जा रहा?

Aug 7, 2025 - 11:14
 0
PDA पाठशाला चलाने पर वाराणसी में सपा नेताओं पर FIR:BEO बोले- विभाग की छवि धूमिल कर रहे, बच्चों का राजनीति दुरुपयोग न करें
उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्राथमिक स्कूल की अटेंडेंस के हिसाब से मर्जर की कार्रवाई की है। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी जगह-जगह PDA पाठशाला चला रही है। इसी क्रम में 4 अगस्त को वाराणसी के हुकुलगंज इलाके के दैत्राबीर बाबा मंदिर में सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष राहुल सोनकर और महानगर अध्यक्ष आयुष यादव ने PDA पाठशाला चलाई थी। इस पाठशाला के फोटो-वीडियो सामने आने के बाद खंड शिक्षाधिकारी (BEO) वरुणा पार ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इस इलाके में कोई प्राथमिक स्कूल नहीं है और न ही किसी स्कूल की पेयरिंग की गई। ऐसे में इससे विभाग की छवि धूमिल हुई हुई। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। अनधिकृत रूप से किया गया PDA पाठशाला का आयोजन इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी अखिलेश कुमार ने पुलिस को बताया - हुकुलगंज मुहल्ले के दैत्रा बाबा मंदिर परिसर में (हुकुलगंज) राहुल सोनकर जिलाध्यक्ष छात्र सभा और महानगर अध्यक्ष छात्र सभा आयुष यादव ने अनधिकृत रूप से 4 अगस्त को PDA पाठशाल का आयोजन किया। बच्चों का किया जा रहा है राजनीतिक दुरुपयोग इन लोगों ने बच्चों का राजनैतिक दुरुपयोग किया जा रहा है, ऐसा नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया के माध्यम से विभाग की छवि धूमिल की जा रही है। जबकि हुकुलगंज क्षेत्र में कोई भी परिषदीय स्कूल स्थित नहीं है और न ही इधर का कोई भी स्कूल पेयरिंग किया गया है। बिना अनुमति के चलाई क्लास अखिलेश कुमार ने अपनी तहरीर में आगे लिखा है - राहुल सोनकर और आयुष यादव ने PDA पाठशाला के आयोजन के लिए विभाग या प्रशासन से किसी भी प्रकार की अनुमति नही ली। R.T.E act के अन्तर्गत बिना अनुमति / मान्यता के इस प्रकार से समानान्तर पाठशाला का आयोजन बच्चों की सुरक्षा तथा विद्यालय बन्द होने की अफवाह फैलाना, बच्चों का राजनैतिक दुरुपयोग करना और सोशल मीडिया के माध्यम से विभाग की छवि धूमिल करना आदि नियम के खिलाफ है। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया - खंड शिक्षाधिकारी की तहरीर पर बीएनएस की धारा 353 (1)(b) और 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पीडीए पाठशाला पर योगी बोले- सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी सीएम योगी ने बुधवार को मुरादाबाद के पीपली गांव में अटल आवासीय स्कूल का उद्घाटन किया। जनसभा के दौरान उन्होंने सपा को घेरा। योगी ने कहा- जब कल्याण सिंह जी की सरकार में स्कूलों में ग से गणेश पढ़ाया गया तो सपा ने विरोध किया। उस समय सपा ने कहा था- ग से गणेश नहीं गधा होता है। सपा ने गणपति की अवमानना की, इसलिए उनके नेताओं की बुद्धि भी गधे जैसी हो गई। सपा ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बुरी तरह तहस-नहस किया। ये पीडीए का रोना रोते हैं। आज इन्हें पीडीए की चिंता सता रही, लेकिन पीडीए की पाठशाला में क्या पढ़ाया जा रहा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow