किसान के बैंक अकाउंट में आए 10 लाख करोड़:37 अंक का बैलेंस देखकर पैसा नहीं गिन पाया; सिद्धार्थनगर में बैंक ने खाता फ्रीज किया
सिद्धार्थनगर में एक युवक के बैंक अकाउंट में 10 लाख करोड़ से ज्यादा रकम आ गई। मंगलवार को उसने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो चौक गया। उसे 37 अंकों का बैलेंस दिख रहा था। वह अंकों को देखकर पैसा गिन नहीं पा रहा था। इसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर अपने कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस का स्क्रीन शॉट पोस्ट किया। बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया है। युवक विनय ने बताया कि वह पहले हरियाणा के सोनीपत में काम करता था। वहीं पर उसने अकाउंट खुलवाया था। अब गांव पर खेती-किसानी करता है। मामला उसका बाजार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 का है। उसके खाते में पैसे 3 दिन पहले आए हैं। अब पढ़िए पूरा मामला... विनय पांडेय मथुरानगर तेतरी गांव के रहने वाले हैं। उसके खाते में अभी भी 10 लाख करोड़ से ज्यादा बैंलेंस दिख रहा था। बैंक के मोबाइल ऐप पर (10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,09,82,024) कुल 37 अंकों का बैलेंस दिख रहा है। जो किसी भी आम खाताधारक के लिए कल्पना से परे है। विनय पांडेय ने यह खाता कोटक महिंद्रा बैंक में खुलवाया था। 5 अगस्त को वह किसी को पैसे भेज रहा था, लेकिन मोबाइल से पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा था। इसके बाद उसने अपना बैलेंस चेक किया, तो चौक गया। उसने चेक किया तो पता चला कि उसके अकाउंट में 3 अगस्त को ये पैसे आए थे। इसके बाद से उसका अकाउंट फ्रीज है। विनय ने बताया कि सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि 4 दिन तक न बैंक अधिकारियों ने संपर्क किया, न ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने। किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि आखिर इतनी बड़ी रकम मेरे खाते में कहां से आई है। बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया है। यानी अब उस खाते से न तो पैसा निकलेगा और ना ही जमा होगा। अब तक यह रहस्य बना हुआ है कि यह रकम किसकी है, क्यों आई, और गलती से आई या कुछ और मामला है? विनय पांडेय ने कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे खाते में इतनी बड़ी रकम आ सकती है। ------------------------------------ ये खबर भी पढ़ें... मर चुकी महिला के खाते में आए 10 लाख करोड़:बैंक ने अकाउंट फ्रीज किया, नोएडा में इनकम टैक्स भी हैरान नोएडा में मर चुकी महिला के बैंक अकाउंट में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर हो गई। बेटे ने जैसे ही इतनी बड़े अमाउंट का मोबाइल पर मैसेज देखा। वह तुरंत कोटक महिंद्रा बैंक में पहुंचा। बैंक कर्मियों ने उसे बताया कि खाते को सीज कर दिया गया है। इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी गई है। गायत्री देवी की दो महीने पहले मौत हो गई थी। महिला का बेटा उनके खाते को अटैच कर UPI यूज कर रहा था। 3 अगस्त को उसी खाते में 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ (1001356000000.0001002356) रुपए डिपाजिट होने का मैसेज आया। इसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। मामला ऊंची दनकौर गांव का है। पढ़िए पूरी खबर

What's Your Reaction?






