विवाहिता की हत्या में प्रेमी पर केस दर्ज:पीएम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि, एक साल पहले हुई थी शादी
संभल के थाना जुनावई क्षेत्र के मैढोली गांव के जंगल में एक विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। मृतका की पहचान ज्योति के रूप में हुई है। उसकी शादी एक साल पहले दीपपुर निवासी अंकित से हुई थी। मोबाइल पर बात करने को लेकर पति से विवाद के बाद वह पिछले 4 महीने से मायके में रह रही थी। 31 मई को ज्योति अचानक लापता हो गई थी। 01 जून को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 8 जून को सुबह करीब 8 बजे किसान द्रोण पुत्र शिवदयाल के खेत में उसका शव मिला। थाना जुनावई पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी नीतू पुत्र वीरेंद्र निवासी गांव गोबर थाना दादो जनपद अलीगढ़ के विरुद्ध BNS की धारा 103 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है। मृतका बीती 01 जून को लापता हो गई थी, परिजनों ने इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रहें थे। बीती 31 मई को मिर्च का अचानक से घर से लापता हो गई। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि मृतका ज्योति का फांसी पर लटका मिला था। मृतका की शादी 1 साल पहले हुई थी और तीन-चार महीने से अपने मायके में रह रही थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पिता की शिकायत पर प्रेमी के विरुद्ध नामजद पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

What's Your Reaction?






