LDA ने 4 अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त:रो-हाउस समेत 11 निर्माण सील; बिना मानचित्र पास करवाए करवा रहे थे निर्मण

लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने गोमती नगर विस्तर व सैरपुर में 4 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं, 7 अवैध रो-हाउस भवन व 4 व्यवसायिक निर्माण सील किया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि श्याम कुमार ने गोमती नगर विस्तार में इंदिरा नहर के किनारे अहिरन ढ़कवा में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए एलएचडी सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित कर रहे थे। जिसे प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा डॉ. केपी मिश्रा गोमती नगर के विराम खण्ड में लगभग 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल, हबीबुल हसन द्वारा विभूति खण्ड में 100 वर्गमीटर व अरविंद कुमार द्वारा गोसाईंगंज के चांद सराय में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। विहित न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में इन तीनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि पूनम सचदेवा कानपुर रोड योजना के सेक्टर-जी में लगभग 115 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह दीपू यादव, देवेन्द्र यादव बिजनौर रोड पर अवध रेजीडेंसी के पास लगभग 800 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से 7 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध तरीेके से किये जा रहे उक्त निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि राम चरन रावत सैरपुर के घुवैला, कमलाबाद में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसके अलावा प्रबल शुक्ला, दीपक शुक्ला सैरपुर में रैथा रोड पर लगभग 3 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। वहीं, नौमीलाल, चौबे प्रॉपर्टीज सैरपुर के ग्राम-कमलाबाद में राजकीय नलकूप के पास लगभग 2 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग करवाई जा रही थी। इसका प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत नहीं था।

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
LDA ने 4 अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त:रो-हाउस समेत 11 निर्माण सील; बिना मानचित्र पास करवाए करवा रहे थे निर्मण
लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने गोमती नगर विस्तर व सैरपुर में 4 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं, 7 अवैध रो-हाउस भवन व 4 व्यवसायिक निर्माण सील किया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि श्याम कुमार ने गोमती नगर विस्तार में इंदिरा नहर के किनारे अहिरन ढ़कवा में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए एलएचडी सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित कर रहे थे। जिसे प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा डॉ. केपी मिश्रा गोमती नगर के विराम खण्ड में लगभग 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल, हबीबुल हसन द्वारा विभूति खण्ड में 100 वर्गमीटर व अरविंद कुमार द्वारा गोसाईंगंज के चांद सराय में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। विहित न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में इन तीनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि पूनम सचदेवा कानपुर रोड योजना के सेक्टर-जी में लगभग 115 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह दीपू यादव, देवेन्द्र यादव बिजनौर रोड पर अवध रेजीडेंसी के पास लगभग 800 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से 7 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध तरीेके से किये जा रहे उक्त निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि राम चरन रावत सैरपुर के घुवैला, कमलाबाद में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसके अलावा प्रबल शुक्ला, दीपक शुक्ला सैरपुर में रैथा रोड पर लगभग 3 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। वहीं, नौमीलाल, चौबे प्रॉपर्टीज सैरपुर के ग्राम-कमलाबाद में राजकीय नलकूप के पास लगभग 2 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग करवाई जा रही थी। इसका प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत नहीं था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow