तेज आंधी में लखनऊ की बिजली व्यवस्था चरमराई:400 से ज़्यादा गांव-इलाके प्रभावित
लखनऊ में आई तेज आंधी और बारिश ने राजधानी की बिजली व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया। कई फीडर ब्रेकडाउन हो गए, पेड़ और पोल गिरने से तार टूटे और अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट आ गया। इसका असर सबसे ज़्यादा ग्रामीण इलाकों देखने को मिला। अधिकारियों के मुताबिक, तूफान से नुकसान इतना व्यापक रहा कि कई जगहों पर तुरंत बहाली मुमकिन नहीं हो सकी। मरम्मत कार्य देर रात तक जारी रहा। राजाजीपुरम उपकेंद्र के एमआईएस चौराहा के पास बिजली के तार पर पेड़ गिर गया। इससे सेक्टर-12, रूकंदीपुर सहित कई इलाकों में तीन घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। अहिबरनपुर उपकेंद्र के पक्का पुल फीडर ब्रेकडाउन हो गया। न्यू कैंपस उपकेंद्र के आईआईएम फीडर ब्रेकडाउन हो गया। इससे आईआईएम रोड, रायपुर, बालाजी एन्क्लेव, आयुष्मान वाली गली, मधुपुरम, मधुवन विहार, महर्षि नगर सहित कई इलाके प्रभावित रहें। वहीं नूरबाड़ी उपकेंद्र के कटरा में दोपहर 3.30 बजे अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट हो गई। शहर के प्रभावित क्षेत्र: ग्रामीण इलाकों की हालत:

What's Your Reaction?






