कार और लोडर की आमने-सामने भिड़ंत:बरेली में सड़क हादसे में 2 की मौत, कार के उड़े परखच्चे
बरेली-बीसलपुर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार और लोडर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। लोडर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार और लोडर में फंसे लोग चीखते-चिल्लाते रहे, जिन्हें राहगीरों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला। कार खाई में पलटी, दो की मौके पर मौत ये हादसा बरेली-बीसलपुर मार्ग पर राघवपुर मोड़ के पास शाम करीब चार बजे हुआ। बीसलपुर की ओर से आ रहा एक लोडर जैसे ही मोड़ पर पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार उससे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार उछलकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी और बुरी तरह चकनाचूर हो गई। घायलों को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने घायलों को कार और लोडर से बाहर निकालने में मदद की। पुलिस की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। मृतक और घायलों की पहचान हुई कार में सवार डेलापीर निवासी मोहित कुमार और उनके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया है। लोडर में मौजूद चालक इरफान, हेल्पर मनोज कुमार (निवासी अमृति, थाना भुता), और ग्राम रूपियापुर के दो सवारी, नरोत्तम गंगवार और नीरज गंगवार, सभी को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां ओमप्रकाश की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद सड़क पर लगा लंबा जाम हादसे के बाद मार्ग पर लगभग एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मृतक मोहित के भाई ने बताया कि वह अपने साथी के साथ किसी जरूरी काम से निकले थे। जैसे ही हादसे की खबर घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मोहित विवाहित थे और उनकी पत्नी सदमे में है। वहीं उनके साथी युवक के घर में भी मातम पसरा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?






