सेप्टिक टैंक की गैस से 3 की मौत:पीलीभीत में सफाई करने उतरे थे पिता और बेटी-दामाद; घर के बाहर बना था टॉयलेट

पीलीभीत में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान गैस रिसाव से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता, दामाद और बेटी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गांववालों की सूचना पर पहुंची ने पड़ोसियों और घरवालों से मामले की जानकारी ली। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मामला बुधवार शाम करीब 4 बजे थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेल्हा का है। अब जानिए पूरा मामला... गांव के प्रह्लाद मंडल (60) ने कुछ दिन पहले घर के बाहर शौचालय बनवाया था। लेकिन, सेप्टिक टैंक का आकार छोटा होने की वजह से परेशानी होने लगी। इसे देखते हुए प्रह्लाद ने करीब 8 फीट गहरा गड्‌ढा खुदवाकर उसमें नया टैंक बनवाना शुरू कराया था। ज्यादातर काम पूरा हो चुका था। टैंक के ऊपर स्लैब भी रख दिया गया था। पुराने सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव हो गया बुधवार को प्रह्लाद अपनी बेटी तनु विश्वास (32) और दामाद कार्तिक विश्वास (38) के साथ सफाई करने टैंक में उतरे। बताया जाता है, इसी दौरान पास में बने पुराने सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव हो गया। तीनों इससे अनजान रहे। गहराई ज्यादा होने की वजह से बाहर नहीं निकल सके। दम घुटने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों को टैंक में बेसुध पड़ा देख शोर मचाया कुछ देर बाद प्रह्लाद की पत्नी वहां पहुंचीं, तो तीनों को टैंक में बेसुध पड़ा देख शोर मचाया। इस पर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। एक साथ तीन मौतों की खबर मिलते ही रमनगरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दामाद और बेटी मायके में रहते थे कार्तिक और तनु की 3 बेटियां बरसा (9), सुधा (7) और रिद्धि (4) है। कार्तिक प्राइवेट नौकरी करते थे। वहीं प्रह्लाद की 3 बेटियां थीं, जिनमें बड़ी बेटी तनु अपने पति कार्तिक और बच्चों के साथ मायके में ही रह रही थी। कार्तिक पास के ही गांव मैनीगुलड़िया का रहने वाला था। हादसे के बाद कलीनगर के तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकारी मदद की मांग की। तहसीलदार ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कहा- पीड़ित परिवार को सभी जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। माधोटांडा थाना अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया- हादसे की जानकारी मिलने के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई होगी। --------------------------- ये खबर भी पढ़ें... इलॉन मस्क के पिता कुर्ता-पजामा में अयोध्या पहुंचे, हाथ जोड़कर नमस्कार किया; रामलला-हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क के पिता इरॉल मस्क अयोध्या पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सीधे राम मंदिर जाएंगे। वहां दर्शन-पूजन के बाद हनुमानढ़ी जाएंगे। इरॉल मस्क दिल्ली से प्राइवेट जेट से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर...

Jun 5, 2025 - 05:01
 0
सेप्टिक टैंक की गैस से 3 की मौत:पीलीभीत में सफाई करने उतरे थे पिता और बेटी-दामाद; घर के बाहर बना था टॉयलेट
पीलीभीत में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान गैस रिसाव से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता, दामाद और बेटी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गांववालों की सूचना पर पहुंची ने पड़ोसियों और घरवालों से मामले की जानकारी ली। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मामला बुधवार शाम करीब 4 बजे थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेल्हा का है। अब जानिए पूरा मामला... गांव के प्रह्लाद मंडल (60) ने कुछ दिन पहले घर के बाहर शौचालय बनवाया था। लेकिन, सेप्टिक टैंक का आकार छोटा होने की वजह से परेशानी होने लगी। इसे देखते हुए प्रह्लाद ने करीब 8 फीट गहरा गड्‌ढा खुदवाकर उसमें नया टैंक बनवाना शुरू कराया था। ज्यादातर काम पूरा हो चुका था। टैंक के ऊपर स्लैब भी रख दिया गया था। पुराने सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव हो गया बुधवार को प्रह्लाद अपनी बेटी तनु विश्वास (32) और दामाद कार्तिक विश्वास (38) के साथ सफाई करने टैंक में उतरे। बताया जाता है, इसी दौरान पास में बने पुराने सेप्टिक टैंक से गैस का रिसाव हो गया। तीनों इससे अनजान रहे। गहराई ज्यादा होने की वजह से बाहर नहीं निकल सके। दम घुटने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों को टैंक में बेसुध पड़ा देख शोर मचाया कुछ देर बाद प्रह्लाद की पत्नी वहां पहुंचीं, तो तीनों को टैंक में बेसुध पड़ा देख शोर मचाया। इस पर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। एक साथ तीन मौतों की खबर मिलते ही रमनगरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दामाद और बेटी मायके में रहते थे कार्तिक और तनु की 3 बेटियां बरसा (9), सुधा (7) और रिद्धि (4) है। कार्तिक प्राइवेट नौकरी करते थे। वहीं प्रह्लाद की 3 बेटियां थीं, जिनमें बड़ी बेटी तनु अपने पति कार्तिक और बच्चों के साथ मायके में ही रह रही थी। कार्तिक पास के ही गांव मैनीगुलड़िया का रहने वाला था। हादसे के बाद कलीनगर के तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकारी मदद की मांग की। तहसीलदार ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कहा- पीड़ित परिवार को सभी जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। माधोटांडा थाना अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया- हादसे की जानकारी मिलने के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई होगी। --------------------------- ये खबर भी पढ़ें... इलॉन मस्क के पिता कुर्ता-पजामा में अयोध्या पहुंचे, हाथ जोड़कर नमस्कार किया; रामलला-हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क के पिता इरॉल मस्क अयोध्या पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सीधे राम मंदिर जाएंगे। वहां दर्शन-पूजन के बाद हनुमानढ़ी जाएंगे। इरॉल मस्क दिल्ली से प्राइवेट जेट से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow