पुणे में कैसे भड़की हिंसा? चश्मदीद ने बताया पूरा मंजर, कहा- हमारी कोई गलती नहीं थी फिर भी…
महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड तालुका स्थित यवत गांव में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद शुक्रवार को दो समुदायों के बीच तनाव भड़क उठा। मामला तब और गंभीर हो गया जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान इलाके में पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी हुईं। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, जबकि उपद्रव में शामिल लोगों की तलाश जारी है। साथ ही क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

What's Your Reaction?






