AAP के साथी बचाव कार्य में करे मदद:उत्तरकाशी त्रासदी पर केजरीवाल की अपील, प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की
उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर 1:45 बजे बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। वहीं, इस घटना पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शोक व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। साथ ही आप कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में सहयोग की अपील भी की है। ईश्वर सभी को इस संकट से जल्द उबारें अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,"उत्तरकाशी के धराली में हुई इस भयावह त्रासदी से प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर सभी को इस संकट से जल्द उबारें। मैं उत्तराखंड में मौजूद AAP के सभी साथियों से अपील करता हूं कि राहत और बचाव कार्य में प्रशासन का पूरा सहयोग करें और ज़रूरतमंदों की हर संभव मदद करें।

What's Your Reaction?






