बोरे में से छिटक कर सरपट भागा लंबा सांप, बाल बाल बचे दो बच्चे!
वायरल वीडिय में हम देखते हैं कि एक सफेद बोरे में से अचानक और बहुत ही तेजी से सांप निकल कर सरपट भागने लगता है. वह दो बच्चों के बिलकुल पास से निकल आगे निकल कर भागने लगता है. वहीं कैमरा भी उसका पीछा करता दिखता है. ऐसे में लोगों के मन में यही सवाल उठता है कि रिकॉर्डिंग छोड़ शख्स ने बच्चों को बचाने क कोशिश क्यों नहीं की?

What's Your Reaction?






